तकनीक ने हमारी लाइफ को जितना आसान बनाया है, वहीं इसकी वजह से ऑनलाइन क्राइम ने भी तेजी पकड़ ली है।
तकनीक फ्रेंडली होना अच्छी बात है लेकिन इसी के साथ हमें बहुत ज्यादा अलर्ट रहने की भी आवश्यकता है। साइबर की दुनिया में इतनी तरह के क्राइम होते हैं कि इसके लिए सरकार ने अलग से साइबर सेल तक बना रखी है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के लीक्ड वीडियो का मामला इसी तरह के क्राइम का एक ताजा उदाहरण है, लेकिन ऐसे अपराध से घबराने की बजाय उसका सामना करें। लीक्ड वीडियो को इंटरनेट से डिलीट किया जा सकता है। गूगल सर्च रिजल्ट में आपको कोई आपत्तिजनक फोटो या वीडियो दिख रहा है, तो हटवा सकते हैं। इस लिंक https://bit.ly/3dk3woR पर जाकर वीडियो को डिलीट करवाएं। अगर आपकी मर्जी के खिलाफ कोई फोटो या वीडियो किसी ब्लॉग पर नजर आ रहा है, तो उसमें भी गूगल मदद करेगा। आपको लिंक https://bit.ly/3Loxvbs पर जाना होगा। यदि वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड कर दिया गया, तो उसे फ्लैग कर दें। ऐसा करने पर संबंधित टीम 24 घंटे में उस वीडियो को हटा देगी।