अलवर शुक्रवार को सफाई अभियान प्रभारी सुरेंद्र सैनी के नेतृत्व में चलाया गया। अशोक टॉकीज मार्ग, बिजलीघर क्षेत्र, रोडवेज बस स्टैंड एरिया, दिल्ली दरवाजा क्षेत्र में सफाई करवाई गई। 30 कर्मचारियों की टीम लगाई गई जो दो शिफ्टों में काम कर रही है। करीब 50 टन से अधिक कूड़ा टीम ने उठाया और अंबेडकर नगर स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड तक भिजवाया। प्रभारी सुरेंद्र सैनी ने बताया कि शनिवार को रेलवे स्टेशन आरक्षण केंद्र से अभियान शुरू होगा जो बिजलीघर मार्ग तक चलेगा। पूरे इलाके में कूड़ा उठाया जाएगा और नालियों में पड़ा कचरा भी उठवाया जाएगा।