22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

हर जगह हो सफाई…स्वच्छता का ताज पहनेगा उज्जैन हमारा

निगम ने मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर अभियान के तहत जारी किया स्वच्छता एंथम, गायिका शर्मा ने गीतों से बांधा समां

Google source verification

उज्जैन. हर जगह हो सफाई हर कोना स्वच्छ हो, स्वच्छता का ताज पहनेगा उज्जैन हमारा….यह गीत अब उज्जैन के स्वच्छता को लेकर हर शहरवासियों के जुबां पर होगा। निगम ने विश्व पर्यावरण दिवस पर आयेजित मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर अभियान के तहत स्वच्छता एंथम लांच किया है। ग्रांड होटल परिसर में आयोजित कार्यक्रम गायिका आंकाक्षा शर्मा ने स्वच्छता एंथम की प्रस्तुति दी। इस दौरान शहरवासियों से उज्जैन को स्व्च्छता में नंबर 1 लाने के लिए अपील की गई। शाम 8 बजे के करीब शुरू हुए कार्यक्रम का विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति कलावती यादव व निगमायुक्त रौशन कुमार ङ्क्षसह ने शुभारंभ किया। इस दौरान क्लामेंट चेंज एक्शन प्लान पुस्तक का विमोचन भी किया गया। करीब दो घंटे चले कार्यक्रम में गायिका आंकक्षा शर्मा ने एक से बढ$कर एक मधुर गीतों की प्रस्तुति दी। जिस पर यहां मौजूद शहरवासी झूमते नजर आए। कार्यक्रम के दौरान आकर्षक नृत्य प्रस्तुति दी गई। अंत में गायिक शर्मा को पौधे भेंटकर सम्मान भी किया गया । इस दौरान पार्षद डॉ. योगश्वरी राठौर, सुशील श्रीवास, संग्रामङ्क्षसह भाटिया, अपर आयुक्त आदित्य नागर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
उत्कृष्ट सफाई कर्मियों को किया सम्मानित
मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ अभियान के तहत शहर में सफाई के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा स्वच्छता में वार्ड रैङ्क्षकग, सुंदर बगीचा सहित अन्य श्रेणियों में भी बेहतर काम करने वाले निगम कर्मचारी व अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया।