18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर के पर्वतारोहि डोडीताल में स्नोफाल में फंसे रहे

अलवर के पर्वतारोहियों ने जमीन से 4100 फीट की ऊंचाई पर मनाई विंटर वेकेशन - डोडीताल में स्नोफाल में फंसे रहे, 10 से 15 डिग्री तापमान में रहे, बर्फिली हवाएं भी नहीं रोक पाई

less than 1 minute read
Google source verification

image

Hiren Joshi

Jan 03, 2022

अलवर के पर्वतारोहि डोडीताल में स्नोफाल में फंसे रहे

अलवर के पर्वतारोहि डोडीताल में स्नोफाल में फंसे रहे

अलवर .आएक्सप्लोरर अरावली ग्रुप उदयपुर और ट्रैकिंग क्लब अलवर के संयुक्त नेतृत्व में 8 सदस्यीय दल सात दिवसीय विंटर ट्रैक/ पर्वतारोहण यात्रा कर अलवर लौटा। यह दल उत्तरकाशी जिले के सुदूर दरबा पास एवं डोडी ताल लेक से सकुशल वापस लौटा है। ग्रुप के लीडर एवं अलवर निवासी पर्वतारोही मुकेश शर्मा ने बताया कि यात्रा की शुरुआत देहरादून उत्तराखंड से हुई। ग्रुप उत्तरकाशी होते हुए अगोड़ा गांव स्थित बेस कैंप पहुंचा। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सुबह 8 बजे ग्रुप 50 किलोमीटर के दुर्गम ट्रैक पर निकल पड़ा। रास्ते में 3 घंटे तक लगातार स्नोफॉल होता रहा। दुर्गम पहाड़ी रास्तों, बर्फ से ढके जंगलों और जमे हुए झरनों को पार करते हुए ग्रुप 5 बजे माता पार्वती के पुत्र गणेश की जन्म स्थली डोडी ताल (3100 मीटर) पहुंचा। झील पूरी तरह जमी हुई थी । गणेश मंदिर सहित वन विश्रांति भवन और टूरिस्ट लॉज बर्फ से अटे पड़े थे। 15 डिग्री तापमान से ट्रैकर का बुरा हाल था परंतु उत्साह और आग की बदौलत और ट्रैकरस के आपसी सहयोग से कठिन रात गुजर गई।अगले दिन प्रात: 9 बजे ग्रुप दरवा पास की 4100 मीटर की कठिन चढ़ाई चढ़ते हुए दोपहर 2 बजे टॉप पर पहुंचा। हालात बहुत खराब थे बर्फीली हवाओं और हाड़-कंपाती ठंड ने ग्रुप की कठिन परीक्षा ली। टॉप पर ठहरना नामुमकिन था इसलिए 10-15 मिनट रुक कर ग्रुप को वापस लौटना पड़ा।8 सदस्यीय दल में राजर्षि कॉलेज अलवर के प्रोफेसर विष्णु कुमार गुप्ता, दो महिला सदस्य हनुमानगढ़ राजस्थान से शक्ति स्वामी, पटना बिहार से सोनम , बूंदी राजस्थान से कॉलेज व्याख्याता दिनेश शर्मा , धौलपुर राजस्थान से कॉलेज व्याख्याता रंजीत जगरिया ,उदयपुर से मार्शल आर्ट के कोच एवं स्कूल व्याख्याता तेजपाल तुसावड़ा और कालीभीत उदयपुर प्रधानाचार्य एवं एक्सप्लोरर टीम लीडर सुनील कुमार शामिल थे।