
Weather In Jaipur
जयपुर। प्रदेश में मावठ के बाद शुक्रवार को शीतलहर का दौर शुरू हुआ। बीती रात सर्द हवाओं के कारण जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। प्रदेश में 18 जगहों पर न्यूनतम पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है। फतेहपुर एक बार फिर जमाव बिन्दू के पास पहुंच गया है। यहां न्यूनतम तापमान शुक्रवार को 0.4 डिग्री दर्ज किया गया। एक ही रात में न्यूनतम तापमान में करीब साढ़े पांच डिग्री की गिरावट आई है। वहीं दूसरी ओर माउंट में पारा 1.5 डिग्री पर रहा। इधर, राजधानी जयपुर में न्यूनतम पारे में 3.4 डिग्री की गिरावट आई है। गुरुवार को न्यूनतम पारा 13.3 डिग्री था, जो घटकर 9.3 डिग्री पर आ गया। जयपुर में दिन का अधिकतम पारा 19.8 डिग्री रहा। इधर पारा गिरने से सुबह तेज सर्दी रही। वहीं, बादलों के बार-बार आने के कारण मौसम बदल गया है।
आगे क्या : घने कोहरे की चेतावनी
जयपुर, झुंझुनू, सीकर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाइमाधोपुर,
टोंक, कोटा, झालावाड़, बारां, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, पाली में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी दी है।
अजमेर : 6.5
जयपुर : 9.1
पिलानी : 4.1
सीकर : 4.0
सवाइमाधोपुर : 9.3
डबोक : 9.0
बाड़मेर : 7.8
एरिनपुरा रोड : 6.8
जैसलमेर : 6.4
जोधपुर : 6.5
फलौदी : 8.4
बीकानेर : 5.3
चूरू : 3.3
श्रीगंगानगर : 4.1
बूंदी : 9.5
झालावाड़ : 7
Published on:
18 Jan 2020 12:23 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
