26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपचुनाव में यहां भाजपा को लगा बड़ा झटका, कांग्रेस विजयी, भाजपा से छीनी सीट, भाजपाई खेमें में पसरा सन्नाटा

उप चुनाव में कुल 493 मतदाताओं में से 397 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। सोमवार को हुई मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी कैलाश बोरड ने 216 व भाजपा प्रत्याशी माणक सेन ने 181 मत प्राप्त किए। कांग्रेस प्रत्याशी 35 मतों से विजयी रहे।

less than 1 minute read
Google source verification

देशनोक नगर पालिका के वार्ड संख्या 4 के उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत हासिल की। सोमवार को हुई मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी कैलाश बोरड ने भाजपा प्रत्याशी माणक सेन को 35 मतों से हराया। पालिका चुनाव के दौरान इस वार्ड में भाजपा ने जीत हासिल की थी। लेकिन उप चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को पराजित कर सीट पर कब्जा जमाया। निर्वाचन अधिकारी कविता गोदारा के अनुसार उप चुनाव में कुल 493 मतदाताओं में से 397 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। सोमवार को हुई मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी कैलाश बोरड ने 216 व भाजपा प्रत्याशी माणक सेन ने 181 मत प्राप्त किए। कांग्रेस प्रत्याशी 35 मतों से विजयी रहे। मतगणना के बाद उपखंड अधिकारी ने विजयी प्रत्याशी कांग्रेस के कैलाश बोरड को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया व शपथ दिलाई।

समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशियां

कांग्रेस प्रत्याशी कैलाश बोरड के विजयी होने की घोषणा होते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं व समर्थको ने खुशियां मनाई। निर्वाचित पार्षद बोरड अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ देशनोक करणी माता मंदिर पहुंचे व चरणों में धोक लगाई। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश मूंधड़ा, कांग्रेस पार्षदों सहित कार्यकर्ता व समर्थक साथ रहे। वार्ड संख्या चार के भाजपा पार्षद शांतिलाल भूरा के निधन के बाद रिक्त पद पर उप चुनाव हुआ।