scriptड्रैकुला महल को बनाया वैक्सीन सेंटर ताकि लोग टीका लगवाएं | COVID-19 Sucks, So Draculas Castle Is Now a Vaccination Center | Patrika News
खास खबर

ड्रैकुला महल को बनाया वैक्सीन सेंटर ताकि लोग टीका लगवाएं

यह योजना लोगों को यह बताने के लिए है कि यूरोप में 500-600 साल पहले लोग कैसे टीका लगवाते थे।

जयपुरMay 17, 2021 / 05:03 pm

Mohmad Imran

ड्रैकुला महल को बनाया वैक्सीन सेंटर ताकि लोग टीका लगवाएं

ड्रैकुला महल को बनाया वैक्सीन सेंटर ताकि लोग टीका लगवाएं

रोमानिया में ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना वैक्सीन की डोज लें, इसके लिए एक नई तरकीब निकाली गई है। सरकार ने ट्रांसिल्वेनिया स्थित ड्रैकुला महल को कोविड वैक्सीन सेंटर बना दिया है। प्रशासन ने यहां आने वाले सैलानियों को मुफ्त टीका लगाने की पेशकश की है। महल के मार्केटिंग डायरेक्टर अलेक्जेंड्रू प्रिस्कु का कहना है कि यह योजना लोगों को यह बताने के लिए है कि यूरोप में 500-600 साल पहले लोग कैसे टीका लगवाते थे।
ड्रैकुला महल को बनाया वैक्सीन सेंटर ताकि लोग टीका लगवाएं
मुफ्त टीके के अलावा पर्यटकों को विशेष ‘ब्रान कैसल टीकाकरण डिप्लोमा’ भी दिया जाएगा। मई में बिना अपॉइनमेंट के महल में जा सकते हैं। रोमानिया सरकार ने सितंबर तक 1 करोड़ लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य रखा है। टीका लगवाने के साथ पर्यटक यहां निशुल्क मध्ययुगीन यातना उपकरणों को भी देख सकते हैं।
ड्रैकुला महल को बनाया वैक्सीन सेंटर ताकि लोग टीका लगवाएं

फैक्ट फाइल-
-माना जाता है कि रोमानिया में ब्रान कैसल (ब्रान महल) ही ब्रैम स्टोकर की 1897 की वैम्पायर क्लासिक ‘ड्रैकुला’ की प्रेरणा थी
-14वीं शताब्दी में निर्मित हुआ यह महल अब कोविड-19 वैक्सीन सेंटर है जहां फाइज़र वच्चिने निशुल्क लगायी जा रही है
-52 यातना देने वाले उपकरणों की नुमाइश देखने के साथ ही यहां आने वाले पर्यटक फ्री एंट्री पाएंगे अगर वे टीके के लिए राज़ी हैं

ड्रैकुला महल को बनाया वैक्सीन सेंटर ताकि लोग टीका लगवाएं
-29 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है रोमानिया में अब तक कोरोना संक्रमण के चलते
-रोमानिया के कारपथिअन पर्वत माला में बने इस महल के राजकुमार व्लाद ‘दी इम्पालेर’ से प्रेरित है ड्रैकुला का पात्र
-100 वर्षों तक उन सैलानियों का यहां स्वागत किया जाएगा जो महल से टीके लगवाकर जाएंगे

Home / Special / ड्रैकुला महल को बनाया वैक्सीन सेंटर ताकि लोग टीका लगवाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो