मोहम्मद कैफ उन भारतीय खिलाडिय़ों में है, जिन्होंने शुरूआत तो बहुत अच्छी की, लेकिन अपने करियर को लंबा नहीं खींच सके। 2000 में जब इंडिया अंडर-19 टीम में कैफ की कप्तानी में विश्वकप जीता, तो लगा कि भारत को भावी कप्तान मिल गया। लेकिन वह भारत के लिए मात्र 125 वनडे और 13 टेस्ट ही खेल पाए, इसकी वजह कई सारी रहीं। बड़े-बड़े दिग्गजों के बीच कैफ को ज्यादातर निचले क्रम में बैटिंग का मौका मिला, जिसने शायद उन्हें अपने प्रतीभा से न्याय करने का मौका ही नहीं दिया।