18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेटवेस्ट फाइनल के हीरो मोहम्मद कैफ को जन्मदिन मुबारक

भारतीय स्टार क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का जन्मदिन 01 दिसंबर 1980 को इलाहाबाद में हुआ था। नेटवेस्ट फाइनल के हीरो आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Nov 30, 2015

Mohammad Kaif

Mohammad Kaif

भारतीय स्टार क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का जन्मदिन 01 दिसंबर 1980 को इलाहाबाद में हुआ था। नेटवेस्ट फाइनल के हीरो मोहम्मद कैफ आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके पिता मोहम्मद तारीफ रेलवे और उत्तर प्रदेश के लिए खेलते थे और उनके भाई मोहम्मद शरीफ मध्य प्रदेश की क्रिकेट टीम में खेलते थे। मोहम्मद कैफ की शादी नोयडा की रहने वाली पत्रकार पूजा यादव से 25 मार्च 2011 को हुई।

क्रिकेट के मैदान में आपने कम ही देखा होगा कि कोई कप्तान इतना जोश में आ जाए कि वह अपनी जर्सी उतारकर हवा में लहराने लगे। लॉर्ड्स पर नेटवेस्ट फाइनल में जीत के बाद सौरभ गांगुली का हवा में जर्सी लहराना आज भी क्रिकेट प्रेमियों के जहन में ताजा है। दादा को यह मौका देने वाले उस मैच के हीरो मोहम्मद कैफ मंगलवार को 35वां जन्मदिन मना रहे हैं।

क्रिकेट के मक्का कहने जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर कैफ ने 2002 में नाबाद 87 रनों की पारी खेलकर भारत को इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। इस जीत के हीरो मोहम्मद कैफ को करियर में पहली बार मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

मोहम्मद कैफ उन भारतीय खिलाडिय़ों में है, जिन्होंने शुरूआत तो बहुत अच्छी की, लेकिन अपने करियर को लंबा नहीं खींच सके। 2000 में जब इंडिया अंडर-19 टीम में कैफ की कप्तानी में विश्वकप जीता, तो लगा कि भारत को भावी कप्तान मिल गया। लेकिन वह भारत के लिए मात्र 125 वनडे और 13 टेस्ट ही खेल पाए, इसकी वजह कई सारी रहीं। बड़े-बड़े दिग्गजों के बीच कैफ को ज्यादातर निचले क्रम में बैटिंग का मौका मिला, जिसने शायद उन्हें अपने प्रतीभा से न्याय करने का मौका ही नहीं दिया।

अपनी बेहतरीन फील्डिंग के लिए चर्चा में रहने वाले मोहम्मद कैफ के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड है. विश्वकप के एक मैच में कैफ के नाम सबसे ज्यादा (4) कैच लेने विश्व रिकॉर्ड है, जो उन्होंने 2003 के वर्ल्डकप में श्रीलंका के खिलाफ लिया था।

अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर

टेस्ट करियर
1. मोहम्मद कैफ ने 2 मार्च 2000 में साउथ अफ्रिका के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने भारत के लिए अंतिम टेस्ट 30 जून 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।
2. मोहम्मद कैफ ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में भारत के लिए 13 टेस्ट मैच में एक शतक और 3 अर्द्धशतक की बदौलत 624 रन बनाए। टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर 148* रहा है।

वनडे करियर
1. मोहम्मद कैफ ने 28 जनवरी 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने भारत के लिए अंतिम वनडे मैच 29 नवंबर 2006 साउथ अफ्रिका के खिलाफ खेला था।

2. मोहम्मद कैफ ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में भारत के लिए 125 वनडे मैच में 2 शातक और 17 अर्द्धशतक की बदौलत 2753 रन बनाएं। उनका वनडे में सर्वाधिक स्कोर 111* रहा है।

टी-20 करियर
1. मोहम्मद कैफ ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में भारत के लिए 49 टी-20 मैच में 723 रन बनाएं है। टी-20 में उनका सर्वाधिक स्कोर 68 रन रहा है।

ये भी पढ़ें

image