20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुर्घटना को न्यौता देती क्षतिग्रस्त रपट

दुर्घटना को न्यौता देती क्षतिग्रस्त रपट

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mahesh Parbat

Nov 16, 2018

sirohi

sirohi

आबूरोड. किंवरली नदी में काफी समय पहले नदी के प्रवाह में रपट बहने के बाद भी रपट पर सीसी सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है। जिस कारण रपट पर बड़े बड़े पत्थर बाहर निकले हुए है। ऐसे में यहां से चाह कर भी कोई गुजरना नहीं चाहता है। काफी समय पहले ग्रामीणों की मांग पर लाखों रुपए के बजट से किंवरली नदी में रपट निर्माण करवाया था, लेकिन, नदी के तेज प्रवाह से रपट भी बहकर चली गई थी। जिससे रपट पर निर्मित सीसी सड़क भी बिखर कर नदी के पानी के साथ चली गई थी। जिस कारण एक बार तो आवागमन भी प्रभावित हुआ था। हालांकि यहां से लोगों का आवागमन नही होता है, लेकिन कई ग्रामीण नदी के बड़े मोड को टालने के बजाय इसी रास्ते होकर जाते थे। अब क्षतिग्रस्त रपट के कारण यह मार्ग पर पुरी तरह से नकारा साबित हो रहा है।
प्रतिमाओं का होता है विसर्जन
आबूरोड समेत आस-पास के ग्रामीण कृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी तथा नवरात्रा में स्थापित होने वाली प्रतिमाओं का अधिकतर यहीं विसर्जन करते है, ऐसे में कई बार महिलाएं तथा भक्त पानी के बहाव के दौरान क्षतिग्रस्त रपट से गुजरने में डर महसूस करते है।
तो यह भी रपत आऐगी काम
खुदा न खास्ता किंवरली पूल के आस-पास बड़ी दुर्घटना हो जाए और पूल पर आवागमन बाधित होवें तो इस रपट से वाहन चालक आबूरोड तथा सिरोही के लिए आ जा सकते है, लेकिन काफी समय से क्षतिग्रस्त इस रपट की मरम्मत नहीं होने के कारण इसकी भी कमी खल सकती है।