
MITALI RAJ : शौक डांस का था पर फुर्तीला बनाने के लिए पापा ने क्रिकेट खेलने भेजा
जयपुर.
महिला क्रिकेटर मिताली राज के जीवन पर बॉलीवुड फिल्म बनाने जा रहा है। इसमें उनकी भूमिका अभिनेत्री तापसी पन्नू करेंगी। दिलचस्प पहलू ये है कि क्रिकेट में सफलता के कई कीर्तिमान रचने वाली मिताली को बचपन में क्रिकेट का शौक नहीं था, वह भरतनाट्यम की अच्छी नृत्यांगना थीं और इसी में कॅरियर बनाना चाहती थीं। मिताली बचपन में काफी आलसी थे। ये बात भारतीय वायुसेना में अधिकारी रहे उनके पिता को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने एक्टिव रखने के लिए मिताली को डांस के साथ क्रिकेट की ट्रेनिंग भी शुरू करवा दी। इसका असर उल्टा पड़ा, न तो डांस में ही पूरा मन लगता, न क्रिकेट में। इसलिए एक दिन उनकी डांस टीचर ने उन्हें एक फील्ड चुनने के लिए कह दिया। तब मिताली ने क्रिकेट चुना। इसके बाद उनके कोच संपत कुमार ने उन्हें कड़ा प्रशिक्षण दिया। 17 वर्ष की उम्र में मिताली को भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए चुन लिया गया। इस तरह 1999 में मिताली ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॅरियर की शुरुआत हुई। मिताली को इस बात का अफसोस है कि महिला क्रिकेट खिलाडिय़ों को वह मुकाम हासिल नहीं है, जो क्रिकेट में पुरुष खिलाडिय़ों को हासिल है। वह चाहती हैं कि भविष्य में इसके लिए प्रयास होने चाहिए।
कई कीर्तिमान हैं मिताली के नाम
मिताली राज दुनिया की पहली ऐसी महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने 200 से ज्यादा वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। मिताली राज ने 209 मैचों की 189 पारियों में 50.64 के औसत से 6888 रन बनाए हैं, जिसमें सात शतक और 53 अर्धशतक हैं। महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में मिताली के अर्धशतकों की संख्या वल्र्ड रिकॉर्ड है। इतनी फिफ्टी अभी तक किसी महिला प्लेयर ने वनडे मैचों में नहीं लगाई है। मिताली राज को पद्मश्री और अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है।
Published on:
08 Dec 2019 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
