
- बाड़मेर जिले का परिणामबाड़मेर पत्रिका.
बाड़मेर पत्रिका.
बारहवीं विज्ञान के परिणाम ने बाड़मेर की बेटियों ने बाजी मारी। बेटियों का परिणाम 97.40 प्रतिशत रहा तो बेटों का परिणाम 91.40 प्रतिशत। जिले का कुल परिणाम 92.82 प्रतिशत रहा है। जिले में सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में परिणाम को लेकर उत्साह बना रहा है। विज्ञान विषय में 4665 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे, इसमें से 4330 उत्तीर्ण हुए है।
रेगिस्तानी जिले में विज्ञान को लेकर अब उत्साह बढऩे लगा है। पहले जहां कला संकाय में ज्यादा विद्यार्थी बैठते थे, अब विज्ञान में लगातार विद्यार्थियों की संख्या में इजाफा हो रहे है। ग्राम पंचायत स्तर पर भी विज्ञान संकाय प्रारंभ करने की मांग बढ़ रही है।
यों रहा परिणाम-
पंजीकृत -
लड़के- 3546
लड़कियां- 1168्र
कुल- 4714
परीक्षा में बैठे
लड़के- 3506
लड़कियां- 1164
कुल- 4665
लड़के उत्तीर्ण
प्रथम श्रेणी- 2666
द्वितीय श्रेणी- 454
तृतीय श्रेणी-02
केवल उत्तीर्ण- 58
कुल- 3200
प्रतिशत- 91.40
लड़कियां उत्तीर्ण
प्रथम श्रेणी- 935
द्वितीय श्रेणी- 195
कुल-1130
प्रतिशत- 97.80
कुल उत्तीर्ण
प्रथम श्रेणी- 3261
द्वितीय श्रेणी- 1649
तृतीय श्रेणी-02
केवल उत्तीर्ण- 58
कुल- 4330
परिणाम-92.82
Published on:
08 Jul 2020 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
