22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

बस स्टैण्ड के पास अधेड़ का शव मिला

पुलिस मामले की जांच में जुटी

Google source verification


अलवर. शहर कोतवाली थाना अंतर्गत बस स्टैंड के पास 50 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला है। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । स्थानीय लोगों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया ।
एसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि बस स्टैंड के बाहर एक अज्ञात व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है व्यक्ति को चेक किया तो व्यक्ति मृत पाया गया । जब तलाशी ली गई तो उसकी जेब से एक आधार कार्ड मिला जिसमें उसका नाम सुरेश जांगिड़ है और यह अरावली विहार थाना क्षेत्र बनिया का बाग जयपुर मार्ग का रहने वाला है । प्रथम दृष्टा से व्यक्ति बीमार नजर आ रहा है। अभी पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बंदूक की नोक पर मजदूर से 80 हजार रुपए लूटे
बानसूर. थाना पुलिस में एक व्यक्ति के साथ हथियार की नोक पर मारपीट कर लूट करने का मामला दर्ज हुआ है।
डीएसपी सुनील जाखड़ ने बताया कि ओमप्रकाश ने दर्ज करवाया कि उसका पुत्र रामस्वरूप दिल्ली में पल्लेदारी का काम करता है। उसकी ताई का शुभ दिन होने की वजह से घर आ रहा था। गांव इंद्राडा के स्टैंड पर उतर कर पैदल अपने गांव उपला बासना जा रहा था। जब रामस्वरूप गांव के पास पहुंचा तो इंद्राडा की तरफ से एक गाड़ी आई। गाड़ी में सवार संजय पुत्र रामङ्क्षसह जाट, सुरेंद्र पुत्र रामफल जाट, दिनेश पुत्र रामफल जाट सहित अन्य तीन चार लोग उतरे और उन्होंने उसके साथ मारपीट की और उसे नीचे पटक दिया। इसके बाद संजय जाट ने कनपटी पर बंदूक लगा दी और मारपीट की। वहीं पीडि़त के पिता ओमप्रकाश ने बताया कि बदमाशों ने उसके बेटे को वहां से गाड़ी में डालकर श्मशान घाट वाले रास्ते पर ले जाकर छोड़ दिया और दिनेश ने रामस्वरूप के पास जेब में रखे 80 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। पीडि़त के पिता ने बताया कि जब उसका बेटा घर नहीं पहुंचा तो उन्होंने बेटे के पास फोन किया उस समय फोन संजय ने उठाया और उसने कहा कि अगर तेरे बेटे की सलामती चाहता है तो निचले बासना के श्मशान घाट के पास तीन हजार रुपए लेकर आ जा। जब मैं तीन-चार लोगों को साथ लेकर पहुंचा तो उन्होंने लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया। वहीं आसपास के लोगों ने शोर-शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे तो वह लोग वहां से रामस्वरूप को छोडक़र फरार हो गए। मारपीट में रामस्वरूप गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बानसूर के उप जिला अस्पताल लाया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया जिसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।