
laila sharma
जयपुर। 'दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा अपनी चमक मॉडलिंग के दौरान ही बिखेरने लगी थीं। दोनों ने अपना कॅरियर मॉडलिंग से शुरू किया, यही चमक बॉलीवुड तक पहुंची। दीपिका ने बाहरी खूबसूरती के साथ इनर ब्यूटी से लोगों का दिल जीता। दोनों लड़कियों ने उस वक्त अपने अंदाज और वर्र्किंग स्टाइल से सभी को प्रभावित किया था। इन दोनों के मेकअप हमेशा से लाइट रहे हैं और इनकी इनर ब्यूटी की वजह से ये रैम्प पर निखर कर सामने आती थी।' यह कहना है, सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट लायला शर्मा का। पत्रिका से बात करते हुए लायला ने कहा कि मॉडलिंग के दौरान मैंने दीपिका के लिए एक एड रिक्मंड किया था और वह एड काफी लोकप्रिय हुआ और उसे बॉलीवुड के लिए प्रोजेक्ट ऑफर हो गए। यह एक कोल्ड डिं्रक का एड था, जिसके लिए मैंने ही मेकअप तैयार किया था। आज जब दोनों गल्र्स को काम करते हुए देखती हूं, तो बहुत खुशी होती है, दोनों अपनी काबिलियत के बल पर ही अपने सही मुकाम पर है।
जयपुर से ही हुई थी शुरुआत
लालया ने कहा कि १९९१ में इंग्लैंड जाकर ब्यूटी का कोर्स किया था, वहां मेकअप का सेक्शन मिला था। यहां लिंडा मेरिडेथ ने ब्यूटी और मेकअप की जानकारी दी। यह इंडिया के लिए बिलकुल नया था। इसके बाद इंडियन टीम के पूर्व सदस्य पार्थ सारथी शर्मा के साथ शादी होने के बाद जयपुर शिफ्ट हो गई। यहां इनिशियल लेवल पर काम शुरू हुआ। नए दौर के मेकअप के लिए फिर से इंग्लैंड में पढ़ाई की। इसके बाद बैंगलुरू शिफ्ट हो गई और वहां काम करने लगी। यहां फैशन शो में मेकअप का काम शुरू हुआ और कुछ ही समय में विशेषज्ञों से प्रशंसा मिलनी शुरू हो गई। अब तक 500 से ज्यादा शो में मेकअप करने का मौका मिला है। इसके बाद साउथ की फिल्में मिलने लगी और उस तरफ भी काम करना शुरू किया।
डार्क में अपनी अलग खूबसूरती होती है
उन्होंने बताया कि मैं ज्यादा मेकअप में बिलिव नहीं करती हूं, अक्सर ब्राइड गोरा दिखना पसंद करती है, लेकिन मैं हमेशा उन्हें हल्के मेकअप के लिए सजेस्ट करती हूं। वैसे मेरा मानना है कि डार्क में अपनी अलग खूबसूरती निखर कर आती है और इनर ब्यूटी व्यक्ति को ज्यादा खूबसूरत बनाती है। मैं हमेशा लड़कियों के सेल्फ कॉन्फिडेंस पर काम करती हूं, ताकि वे किसी से अपनी खूबसूरती की तुलना ना करें। अब जयपुर में रहकर लोगों को मेकअप और ब्यूटी को लेकर अवेयर करना है, इसके लिए एक इंस्टीट्यूट की प्लानिंग की है।
Published on:
02 Apr 2019 10:56 pm
बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
