राजगढ़. केन्द्र सरकार की ओर से अडानी को फायदा पहुंचाने के मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कस्बे के मेला का चौराहा स्थित एसबीआई बैंक के पास विधायक जौहरी लाल मीना के नेतृत्व में धरना देकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रदर्शन में पहुंचे मंत्री जूली
मालाखेड़ा. केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों व अडानी के खिलाफ मालाखेड़ा में कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली की मौजूदगी में धरना-प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेश पार्टी के पदाधिकारी दौलतराम जाटव, लालाराम सैनी, सावित्री मीणा, हिम्मत सिंह, शिवलाल गुर्जर, राजेंद्र व्यास पिंटू राज सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने बताया कि केंद्र सरकार मजदूर, किसान व्यापारी विरोधी है। देश का धन अपने चहेतों को बांटने में अव्वल है। इसके विरोध में सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया गया।