20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमर शहीद महिला अंतर्राष्ट्रीय लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट, जोरों से की जा रही तैयारियां

नजरबाग मैदान में अमर शहीद महिला अंतर्राष्ट्रीय लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन १७ जनवरी से आयोजित किया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Delhi, teams to join Nepal, UP, Punjab, Rajasthan

Delhi, teams to join Nepal, UP, Punjab, Rajasthan

टीकमगढ़.नजरबाग मैदान में अमर शहीद महिला अंतर्राष्ट्रीय लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन १७ जनवरी से आयोजित किया जा रहा है। जिसकी तैयारी जोरों से की जा रही है। खेल में कई राज्यों की टीमों को आमंत्रित किया जा रहा है। इसके साथ ही उनके रूकने और ठहरने की व्यवस्थाएं की जाएगी।
अमर शहीद महिला अंतर्राष्ट्रीय लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट १७ से २४ जनवरी तक नजरबाग मैदान में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की जिम्मेदारों टीम के सदस्यों को सौंपी गई है। नेपाल, दिल्ली विधर्व, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मप्र टीकमगढ़ के साथ अन्य प्रदेशों की टीमों को आमंत्रित किया गया है। खिलाडियों और उनके साथ रहने वालों लोगों को रूकने ठहरने की व्यवस्था कृषि उपज मंडी के पास छात्रावास और नया बस स्टेण्ड रेन बसेरा में व्यवस्था की गई है।


खिलाडियों को मैदान तक लाने और ले जाने हुई व्यवस्था
कार्यक्रम के संरक्षक डॉ. विनोद राय और संयोजक विनय प्रताप सिंह ने बताया कि खिलाडियों के लिए टीम द्वारा पूरी व्यवस्थाएं की गई है। रूकने, ठहरने और छात्रवास, रेनबसेरा से खिलाडियों को नजरबाग तक लाने और ले जाने के लिए वाहन व्यवस्था की गई है। १२० खिलाडियों की व्यवस्था के लिए २५ लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। मैदान में पेयजल व्यवस्था के साथ उनकी सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे है।