जयपुर। राजस्थान के पंचायती राज विभाग में ग्रामीण विकास अधिकारी के पद पर नियुक्ति देने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने मंत्री रमेश मीणा के निवास के बाहर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थी राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में धरने पर बैठ गए। यादव ने बताया कि ग्रामीण विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आए 50 दिन से अधिक का समय हो गया है। लेकिन अब तक पोस्टिंग नहीं दी जा रही है। इसकी वजह से भर्ती परीक्षा पास कर चुके युवा नियुुक्ति के लिए भटक रहे हैं। इस बीच मंत्री अभ्यर्थियों के बीच पहुंचे और एक महीने में नियुक्ति देने का आश्वासन दिया। मंत्री ने कहा कि नियुक्ति देने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।