
धारीवाल — जोशी की जिम्मेदारी थी गंगादेवी का अनशन तुड़वाने की, लेकिन वे नहीं आए तो मैं आया: खाचरियावास
खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने गुरूवार को बगरू विधानसभा क्षेत्र के बालावाला में चल रहे बगरू विधायक गंगा देवी और स्थानीय नागरिकों का 4 दिन से चल रहा अनशन और धरना खत्म कराया। खाचरियावास ने कहा कि मैं 4 दिन बाद इसलिए आया हूं कि अनशन स्थल पर विधायक गंगा देवी से बात करके समस्या के समाधान की जिम्मेदारी मंत्री शांति धारीवाल और महेश जोशी की थी क्योंकि उनके विभागों से संबंधित मामला था। वे दोनों जब नहीं आए तो मैं खुद मेरी कांग्रेस पार्टी की विधायक का अनशन तुड़वाने आया हूं।
गौरतलब हैं कि बगरू में बीसलपुर परियोजना का मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुसार पानी शुरू करने और रिंग रोड के पीड़ित किसानों को मुआवजे के पट्टे देने की मांग को लेकर विधायक गंगा देवी अपने समर्थकों के साथ 4 दिन से अनशन पर बैठी थी। कांग्रेस विधायक का अनशन तुड़वाने के लिए मंत्री खाचरियावास वहां पहुंचे थे। उन्होंने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि हमारी विधायक 4 दिन से अपने समर्थकों के साथ अनशन पर बैठी हैं। चिंतन शिविर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की उपस्थिति में मैंने अधिकारियों से मुख्यमंत्री की बजट घोषणा को लागू करने के लिए सख्त निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने भी बजट घोषणा लागू करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
खाचरियावास ने कहा कि अधिकारी बीसलपुर में पानी की कमी बता रहे हैं लेकिन बगरू को जल्दी ही बीसलपुर से जुड़ने के प्रयास के लिए बैठक आयोजित कर रास्ता निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं गंगा देवी और बगरू के किसानों के साथ हूं आपकी समस्या का समाधान मुख्यमंत्री और सरकार के स्तर पर वार्ता करके कराया जाएगा। खाचरियावास ने कहा कि कोई भी विधायक अनशन पर बैठता है तो संबंधित विभाग के मंत्री को विधायक से मिलकर समस्या के समाधान के लिए वार्ता करनी चाहिए जिससे समस्या का समाधान हो सके।
Published on:
19 Jan 2023 06:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
