scriptरेत खनन कारोबारी व ग्रामीणों के बीच विवाद, कनाड़ी में चले लाठी-डंडे | Patrika News
खास खबर

रेत खनन कारोबारी व ग्रामीणों के बीच विवाद, कनाड़ी में चले लाठी-डंडे

खेत में काम कर रहे किसानों के साथ गाली-गलौज कर मारपीट करने ग्रामीणों ने लगाए आरोप

शाहडोलOct 28, 2024 / 12:13 pm

Ramashankar mishra

शहडोल. जयसिंहनगर के कनाड़ी में रविवार को रेत खनन कारोबारियों और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान दोनों पक्ष के लोगों को चोट आई है। ठेका कंपनी के कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। सोशल मीडिया में वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीण कहते नजर आ रहे हैं कि लाठी डंडे से धमकाना नहीं चलेगा। इधर ग्रामीणों का आरोप है कि, कनाड़ीकला में रविवार की सुबह कुछ लोग नदी से लगे अपने खेत में कृषि कार्य कर रहे थे। इस दौरान ठेका कंपनी के कर्मचारी चारपहिया वाहन में आए और गाली गलौज करते हुए रेत निकालने की शक पर मारपीट करने लगे। अभिनव सिंह तोमर की शिकायत पर मारपीट करने वाले प्रवीण शर्मा, अखिलेश शर्मा, बड्डू शर्मा, अमित सोनी, मिथलेश शर्मा एवं घनश्याम सोनी सभी निवासी कनाड़ीकला के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

सस्ती दर पर रेत देने के लिए रोका कंपनी का वाहन
अमलाई चाका घाट में रविवार को ग्रामीण व जनप्रतिनिधि स्थानीय लोगों को पीएम आवास के लिए सस्तेदर पर रेत देने के लिए कंपनी के वाहनों को रोक दिया। घटना की जानकारी लगते ही अमलाई पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। पार्षद पति सरोज यादव ने बताया कि बकहो व आसपास के गांव में पीएम आवास योजना के तहत मकान बनाए जा रहे हैं। रेत कंपनी स्थानीय लोगों को कम रेट पर रेत उपलब्ध नहीं करा रही है। इसी बात को लेकर चाका घाट में कंपनी के कर्मचारियों से बातचीत के लिए ग्रामीण एकत्रित होकर गए थे। वहीं पुलिस का कहना है कि ग्रामीण व कंपनी के कर्मचारियों के बीच विवाद की स्थति बनी थी जो बाद में समझाइस के बाद शांत हो गए।

इनका कहना है
दूसरे पक्ष की शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी।
कुमार प्रतीक, एसपी, शहडोल

Hindi News / Special / रेत खनन कारोबारी व ग्रामीणों के बीच विवाद, कनाड़ी में चले लाठी-डंडे

ट्रेंडिंग वीडियो