
टोल दरों में संशोधन के फैसले से सोहना निवासियों में असंतोष
गुडग़ांव. एनएचएआई की ओर से टोल दरों में संशोधन के फैसले से सोहना निवासियों में असंतोष है। वहीं राजमार्ग प्राधिकरण ने निजी कारों के लिए एकल यात्रा शुल्क 125 रुपये अपरिवर्तित रखा है। सोमवार से गमरोज टोल प्लाजा के 20 किमी. के भीतर रहने वालों के लिए मासिक पास 330 रुपये से बढ़ाकर 340 रुपये कर दिया गया है। निवासियों ने तर्क दिया कि उन्हें गमरोज और अलीपुर के यात्रियों की तरह टोल से छूट दी जानी चाहिए। उनके मुताबिक टोल शुल्क में बढ़ोतरी से उनके दैनिक आवागमन खर्च पर असर पड़ेगा। वे अब उपायुक्त से मिलकर उनके हस्तक्षेप की मांग करने की योजना बना रहे हैं।
हमारी सोसायटी टोल प्लाजा के 4 किमी. के भीतर स्थित है और यहां तक कि सब्जियों, डिस्पेंसरी या पोस्ट ऑफिस के लिए नजदीकी बाजार में जाने के लिए भी हमें टोल पार करना पड़ता है। टोल शुल्क में बढ़ोतरी पूरी तरह से अनुचित है। हमें अभी भी सुभाष चौक, राजीव चौक, इस्लामपुर और बादशाहपुर में जाम का सामना करना पड़ रहा है। तो जब सेवाओं में सुधार नहीं हुआ है तो एनएचएआई टोल दरें कैसे बढ़ा सकता है? ब्रीज ग्लोबल हाइट के निवासी रामकेश नवादा ने कहा कि हमने पहले ही सोहना में उप-विभागीय मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपकर टोल शुल्क में कम से कम 50 प्रश. की रियायत की मांग की है।
संशोधित शुल्क के अनुसार हल्के वाणिज्यिक वाहनों और हल्के माल वाहनों और मिनी बसों को एक यात्रा के लिए पहले के 200 रुपये के मुकाबले 205 रुपये चुकाने होंगे। मासिक पास की कीमत 6,815 रुपये होगी जो हल्के वाणिज्यिक वाहनों के लिए पहले के शुल्क से 170 रुपये अधिक है। इसी तरह, बसों और ट्रकों (दो एक्सल) को एक यात्रा के लिए 420 रुपये के पिछले शुल्क के मुकाबले 430 रुपये का भुगतान करना होगा और मासिक पास की कीमत अब 13,920 रुपये की तुलना में 14,280 रुपये होगी।
भारी निर्माण मशीनरी और अर्थ मूवर्स को एक यात्रा के लिए पहले के 655 रुपये से बढक़र 670 रुपये देने होंगे जबकि मासिक पास की कीमत अब 21,835 रुपये से बढक़र 22,390 रुपये होगी। सात या अधिक एक्सल वाले बड़े वाहनों के लिए, एक यात्रा की लागत 795 रुपये की तुलना में 820 रुपये होगी और मासिक पास 26,580 रुपये की तुलना में 27,260 रुपये होगा।
Published on:
01 Apr 2024 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
