कन्नड़ फिल्मों के दिग्गज अभिनेता डॉ.राजकुमार की १४वीं पुण्य तिथि पर विशेष पूजा के साथ उन्हें श्रध्दांजलि दी गई।
बेंगलूरु. कन्नड़ फिल्मों के दिग्गज अभिनेता डॉ.राजकुमार की १४वीं पुण्य तिथि पर विशेष पूजा के साथ उन्हें श्रध्दांजलि दी गई। इस अवसर पर लॉकडाउन के बावजूद उनकी समाधि के पास काफी संख्या में प्रशंसक एकत्रित हो गए। पुलिस ने उन्हें समझाकर वापस भेजा। राजकुमार के बड़े पुत्र शिवराज कुमार, पुनीत राजकुमार और कुछ सदस्यों को ही समाधि के पास जाने की अनुमति दी गई। उनके परिजन व प्रशंसक विशेष पूजा कर लौट गए।
डॉ.राजकुमार अभिमानिगला संघा के अध्यक्ष सारा गोविंद ने बताया कि लॉकडाउन के कारण पहले ही सोशल मीडिया पर प्रशंसकों को नहीं आने का संदेश भेज दिया गया था। इसके बवजूद आसपास के इलाकों से कई प्रशंंसक वहां आए थे। उन्होंने समाधि के पास जाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। राजकुमार के परिवार के सदस्यों ने विशेष पूजा की और लौट गए।
उन्होंने कहा कि इस बार सभी कार्यक्रम रद्द कर संघ ने गरीब और श्रमिकों को भोजन के पैकेट वितरित किए।