
मोबाइल से फोटो क्लिक करने के आसान तरीके
जयपुर.
आज बाजार में 40 से 60 मेगापिक्सल तक के कैमरे स्मार्टफोन में मिल रहे हैं। इसके बावजूद भी आपने महसूस किया होगा कि फोटो अच्छे नहीं आ पाते। कुछ बातें जो आपको स्मार्टफोन कैमरा से फोटो क्लिक करते वक्त ध्यान देनी चाहिए।
कैमरा स्थिर रखें
फोटो क्लिक करते वक्त कैमरे को स्थिर रखें। इसके लिए किसी स्टैंड का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। हाथों को स्थिर रखने के लिए कोहनी को शरीर से सटाकर रखें। इससे न तो हाथ कांपेंगे और न फोन हिलेगा।
ग्रिड का इस्तेमाल करें
यह पुराना और प्रचलित तरीका है। ग्रिड का इस्तेमाल करने पर स्क्रीन पर तीन लाइन बन जाती हैं। इन लाइनों की मदद से ऑब्जेक्ट को आसानी से कैद किया जा सकता है। इसके लिए सेटिंग्स में जाकर ग्रिड को ऑन करना चाहिए।
रोशनी का ध्यान रखें
बिना अच्छी रोशनी के बेहतर फोटो क्लिक करना मुश्किल है। इससे रंग भी निखरकर आते हैं। इसका सीधा नियम है, जिस तरफ से रोशनी आ रही है, उधर आपकी पीठ और ऑब्जेक्ट का फेस होना चाहिए।
फ्लैश का कम प्रयोग करें
जरूरी नहीं हर फोटो शॉट के लिए फ्लैश का इस्तेमाल किया जाए। प्राकृतिक रोशनी में खींची गई फोटो ज्यादा बेहतर होती हैं। रोशनी कम हो तो कैमरा सेटिंग में एक्सपोजर या आइएसओ को बढ़ा सकते हैं, लेकिन बहुत ज्यादा भी नहीं।
लैंडस्केप मोड बेहतर
कोशिश करें लैंडस्केप मोड में फोटो क्लिक करें। इससे ज्यादा बैकग्राउंड कवर कर पाएंगे, जो फोटो को काफी अच्छा बना सकता है। प्रोफेशनल फोटोग्राफी करने के दौरान इस विधा का इस्तेमाल किया जाता है।
जूम का कम इस्तेमाल
सामान्यत: जूम करने से फोटो की गुणवत्ता कमजोर होती है, इसलिए जूम करने की बजाय करीब से फोटो लेना श्रेयस्कर है। इसके अलावा हाथों को स्थिर रखें, ताकि फोटो खराब न हो।
Published on:
12 Jan 2020 07:00 pm
बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
