
राइड के तुरंत बाद न करें बैटरी चार्ज
इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी को चार्ज करना होता है इसमें किसी प्रकार का इंधन खर्च नहीं होता हैं। ई-स्कूटर को ओरिजनल चार्जर से चार्ज करें। व्हीकल खरीदते समय ध्यान रखें कि स्मार्ट चार्जिंग का फीचर है या नहीं। दरअसल स्मार्ट चार्जिंग में बैटरी के फुल चार्ज होते ही इलेक्ट्रिसिटी डिसकनेक्ट हो जाती है, इस वजह से बैटरी के खराब होने की आशंका कम होती है।
राइड के तुरंत बाद बैटरी को चार्ज न करें। यदि आप कुछ दिनों तक ई-स्कूटर का प्रयोग न करें, तो बैटरी टेंडर चार्जर लगाएं। यह बैटरी को फुल चार्ज करता है, फिर ओवर चार्जिंग को कंट्रोल रखता है।
बैटरी और मोटर वाटरप्रूफ है या नहीं, ध्यान रखें। इससे पानी से व्हीकल के खराब होने का रिस्क नहीं होगा।
नई बैटरी खरीद रहे हैं तो पावर का ध्यान रखें। कम या ज्यादा पावर की बैटरी खरीदने से ई-स्कूटर की लाइफ खराब हो सकती है।
टायर में प्रेशर सही हो। हाई प्रेशर से स्पीड प्रभावित होगी।
Published on:
18 Mar 2023 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
