
बीकानेर जिले में मतदाता जागरुकता अभियान के तहत शुक्रवार को एक और नवाचार हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार 1502 आंगनबाड़ी केंद्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और साथिन सहित लगभग 35 हजार महिलाओं ने मतदान की मेहंदी सजाई। इस दौरान केंद्रों पर उत्सव का माहौल रहा। फोटो: नौशाद अली

बीकानेर जिले में मतदाता जागरुकता अभियान के तहत शुक्रवार को एक और नवाचार हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार 1502 आंगनबाड़ी केंद्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और साथिन सहित लगभग 35 हजार महिलाओं ने मतदान की मेहंदी सजाई। इस दौरान केंद्रों पर उत्सव का माहौल रहा। फोटो: नौशाद अली

चुनाव प्रश्नोत्तरी, एकल एवं सामूहिक गायन एवं स्लोगन, नाटक का मंचन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, महाशपथ, स्लोगन एवं रंगोली, पैदल रैली, मानव आकृति एवं स्लोगन, साइकिल रैली तथा रंगोली आदि।महिलाएं भी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर रही हैं। हाथों में मेहंदी रचाकर वे इसके लिए लोगों को प्रेरित कर रही हैं। फोटो: नौशाद अली

शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी रुझान : शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण इलाकों के विद्यार्थी अभिभावकों व ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं। वहां भी शपथपत्र भरवाने का सिलसिला जारी है। इसके अलावा स्कूलों में मतदान की वॉल भी तैयारी की जा रही है। ताकि मतदाता उसे पढ़ कर लोकतंत्र में मतदान के महत्व को समझ सके।फोटो: नौशाद अली