21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्व की सबसे धनी कंपनियों के कर्मचारी रख रहे कमजोर पासवर्ड

वैश्विक उद्योगों में इस्तेमाल हो रहे शीर्ष सात सामान्य पासवर्ड में सबसे कमजोर '123456' और 'पासवर्ड' हैं। आसानी से याद रहने की वजह से यूजर्स इनका प्रयोग करते हैं। कमजोर पासवर्ड रखने के मामले में अमरीका पहले स्थान पर है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kiran Kaur

Apr 01, 2023

विश्व की सबसे धनी कंपनियों के कर्मचारी रख रहे कमजोर पासवर्ड

विश्व की सबसे धनी कंपनियों के कर्मचारी रख रहे कमजोर पासवर्ड

पनामा। आपको लगता होगा कि दुनिया की सबसे धनी कंपनियों के पास साइबर सुरक्षा पर खर्च करने के लिए पर्याप्त धन होगा। लेकिन जानकर आश्चर्य होगा कि यह धनराशि मजबूत पासवर्ड संबंधी सुरक्षा की ओर नहीं जा रही। पासवर्ड मैनेजर नॉर्डपास की हालिया रिपोर्ट बताती है कि अमीर कंपनियों के कर्मचारी कमजोर पासवर्ड का उपयोग करते हैं। वैश्विक उद्योगों में इस्तेमाल हो रहे शीर्ष सात सामान्य पासवर्ड में सबसे कमजोर '123456' और 'पासवर्ड' हैं। आसानी से याद रहने की वजह से यूजर्स इनका प्रयोग करते हैं। कमजोर पासवर्ड रखने के मामले में अमरीका पहले स्थान पर है।

फूड जगत में सुरक्षा 'पासवर्ड' के भरोसे :

नॉर्डपास ने दुनिया के 31 देशों के 20 उद्योगों की 500 बड़ी कंपनियों का विश्लेषण किया। शोधकर्ताओं ने पाया कि इन कंपनियों के कमर्चारी कमजोर और आसानी से क्रैक होने वाले पासवर्ड रख रहे थे। कैमिकल, मीडिया, टेलीकम्युनिकेशन और वित्त जगत में सबसे अधिक रखे जाने वाला पासवर्ड '123456' है। कंस्ट्रक्शन और मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में कंपनी के नाम के किसी हिस्से को सर्वाधिक पासवर्ड बनाया जाता है। फूड जगत में 'पासवर्ड' का पहला स्थान है। ऊर्जा क्षेत्र में फिल्म@123 और ट्रांसपोर्टेशन व लॉजिस्टिक्स में कंपनी के नाम को ही सर्वाधिक पासवर्ड के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

एक तिहाई कंपनी के नाम को बना रहे पासवर्ड:

लोगों और देशों के नाम अक्सर पासवर्ड के रूप में उपयोग किए जाते हैं। 68 फीसदी कर्मचारी अक्षरों, अंकों और नाम के संयोजन वाले साधारण पासवर्ड रखते हैं जबकि लगभग एक तिहाई कंपनी के नाम को ही पासवर्ड बना लेते हैं। इनमें भी 30 प्रतिशत का सुरक्षा कवच कंपनी का ई-मेल डोमेन और 26 फीसदी का संस्थान के नाम का कोई भाग होता है। ऐसे पासवर्ड खराब और खतरनाक होते हैं। हैकर्स कंपनी के खातों में सेंध लगाते समय उसे संदर्भित करने वाले सभी पासवर्ड संयोजनों का प्रयोग करते हैं क्योंकि वे जानते हैं कि ये कितने कॉमन हैं। वहीं कर्मचारी अक्सर जटिल पासवर्ड बनाने से बचते हैं, खासकर साझा खातों के लिए इसलिए वे कंपनी के नाम जैसे कुछ बुनियादी पासवर्ड रख लेते हैं।