19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक से आए विशेषज्ञ ने हाथियों से संवाद का बताया तरीका, जंगली हाथियों से प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

एलीफेन्ट विस्परर के रूप में बनाई है पहचान, विहैवियर पर कर चुके हैं कई शोध, बांधवगढ़ के अधिकारी कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण

2 min read
Google source verification

शहडोल. कर्नाटक से बांधवगढ़ पहुंचे वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट आनंद सिंदे ने हाथी मानव द्वंद्व रोकने व उग्र हुए हाथी को शांत करने बांधवगढ़ नेशनल पार्क के स्टॉफ को प्रशिक्षित किया है। बांधवगढ़ में दो दिन उन्होंने अलग-अलग पहलुओं पर स्टॉफ को आवश्यक जानकारी के साथ ही प्रशिक्षण दिया है। इसके अलावा उन्होंने हाथी प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों से भी चर्चा की। वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट आनंद सिंदे जंगली हाथियों के विहैवियर को लेकर काफी शोध कर चुके हैं। वह वर्तमान में कर्नाटक में काम कर रहे हैं। उन्होंने एलीफेन्ट विस्परर के रूप में अपनी पहचान बनाई है।

हाथियों के उग्र होने पर उन्हें बिना टार्चर किए कैसे शांत किया जाए, उनकी भाषा को समझने और उनसे संवाद के तरीकों से बांधवगढ़ नेशनल पार्क के स्टॉफ को अवगत कराया। उन्होंने मानव हाथी द्वंद्व रोकने के लिए आवश्यक टिप्स स्टॉफ को दी। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने हाथियों के स्वभाव को परखने के बाद उन्हे शांत करने के अलग-अलग टिप्स बांधवगढ़ नेशनल पार्क स्टॉफ को दिए। इस दौरान उन्होंने बांधवगढ़ नेशनल पार्क के रेंजर सहित अन्य स्टॉफ को मानव हाथी द्वंद्व रोकने के अलग-अलग तरीके बताए।
उल्लेखनीय है कि चार वर्ष पूर्व छत्तीसगढ़ से बांधवगढ़ आए जंगली हाथियों ने यहां स्थायी बसेरा बना लिया है। यह हाथी आए दिन पार्क सीमा से लगे क्षेत्र में पहुंच किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसके अलावा पूर्व में जनहानि भी कर चुके हैं। ऐसे में मानव हाथी द्वंद्व की स्थिति निर्मित होने का भय बना रहता है। इन जंगली हाथियों को कैसे रोका जाए, मानव हाथी द्वंद्व की स्थिति निर्मित न हो इसके लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए पार्क प्रबंधन लगातार स्टॉफ के साथ ही ग्रामीणों को भी विशेषज्ञों की मदद से प्रशिक्षित करने का प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में कर्नाटक से बांधवगढ़ पहुंचे वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट आनंद सिंदे ने स्टाफ को प्रशिक्षित किया है। पीके वर्मा उप संचालक बांधवगढ़ नेशनल पार्क ने बताया कि वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट आनंद सिंदे ने बांधवगढ़ नेशनल पार्क स्टॉफ को प्रशिक्षित करने के साथ ही कई क्षेत्रों का भ्रमण भी किया है।

जंगली हाथियों ने बांधवगढ़ नेशनल पार्क के साथ ही इसके बफर जोन से लगे सीमावर्ती शहडोल जिले के ब्यौहारी व जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र के ग्रामीण अंचलो में भी फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही ग्रामीणों पर हमला कर चुके हैं। इनका मूवमेंट इस क्षेत्र में भी लगातार बना रहता है। यह जंगली हाथी सोन नदी पार कर ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में प्रवेश कर जाते हैं। इनकी तादाद अब 40 से ज्यादा हो चुकी है।


बड़ी खबरें

View All

खास खबर

ट्रेंडिंग