बहरोड़ की फैक्ट्री के ब्राण्ड के नाम से बनाए जा रहे थे पाइप
बस्सी @ पत्रिका. जयपुर जिले के बस्सी रीको इण्डस्ट्रीजऐरिया में पुलिस ने बहरोह की एक पाइप बनाने वाली नामी कम्पनी के ब्राण्ड के नाम से ड़ुप्लीकेट पाइप बनाने की फैक्ट्री को बस्सी थाना पुलिस ने पकड़ कर कार्रवाई की है।
अलवर जिले के बहरोड में शंकर पोलीमर्स के नाम की एक फैक्ट्री में मौसम के नाम से ब्राण्डेडप्लास्टिक पाइप बनाए जाते हैं, जिनकी खासी मांग है। बस्सी में भी एक फैक्ट्री ने पाइप बना कर बहरोड की फैक्ट्री में बनाए जाने वाले पाइप की ब्राण्ड के नाम से मार्का कर दिया और सप्लाई की जा रही थी।
इस बात का पता बहरोड की फैक्ट्री मालिक को चला तो उसने बस्सी थाने में शिकायत की। इस पर सोमवार दोपहर को बस्सी थाना पुलिस ने रीको इण्डस्ट्रीज एरिया में पहुंच कर कोपी राइट की कार्रवाई की। पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे रीको इण्डस्ट्रीज एरिया में हड़कम्पमच गया।