
बूंदी के जलदाय विभाग कार्यालय में पानी की समस्या को लेकर ज्ञापन देने आए वार्ड 42,43 के लोग।
बूंदी. शहर में मालीपाडा स्थित पेयजल टंकी खराब वॉल्व के कारण नहीं भर पा रही और निवासी भीषण गर्मी में जलदाय विभाग की अव्यवस्था के कारण पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। पर्याप्त पानी होने के बावजूद व्यवस्थाओं की खामी लोगों के कंठों पर भारी पड़ रही है। पर्याप्त जलापूर्ति नहीं होने के कारण इधर उधर से पेयजल जुटाना पड़ रहा है। इस मामले को लेकर गुरुवार को क्षेत्रवासियों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्या का समाधान करवाने की मांग की है।
क्षेत्रवासियों ने बताया मालीपाडा स्थित जलदाय विभाग की टंकी से वार्ड नबर 9, 13, 59, 58 में सुबह और वार्ड 8, 10 व 11 में शाम को जलापूर्ति होती है, लेकिन भाटा विलास से मालीपाडा की टंकी को भरने वाली लाइन का वाल्व खराब होेने के कारण टंकी नहीं भर पा रही और वार्डवासियों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। कई दिनों से पाइप लाइन का वॉल्व खराब होने से राइजिंग लाइन का बहुत सारा पानी कागदी देवरा की टंकी में चला जाता है, इसके कारण इन वार्डों में रह रहे लोगों को अपर्याप्त पानी मिल रहा है। इस दौरान पार्षद मनीष सिंह सिसोदिया, भाजपा शहर उपाध्यक्ष लोकेश दाधीच, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।
वॉल्व से पानी का हो रहा लगातार रिसाव
लोगों ने बताया कि मालीपाडा टंकी को भरने वाली लाइन का वाल्व भाटा विलास के बाहर से ही काफी दिनों से खराब हो रखा है और इससे लगातार पानी का रिसाव हो रहा है, लेकिन विभागीय अधिकारियों की उदासनीता के चलते इसको ठीक नहीं करवाया जा रहा और आमजन पर्याप्त पानी होने के बावजूद समस्या का सामना कर रहे हैं। लोगों के घरों में सिर्फ 20 मिनट पानी की आपूर्ति हो पा रही है।
गड़बड़ाने लगी पेयजल आपूर्ति
बूंदी. शहर के वार्ड 42 व 43 के क्षेत्रवासियों ने गुरुवार को वार्ड पार्षद रणजीत नायक की अगवाई में नैनवां रोड स्थित जलदाय विभाग में पानी की समस्या को लेकर अधिशासी अभियंता को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में लिखा है कि हरिधाम कॉलोनी, गणेशबाग कॉलोनी, बीबनवा रोड, दयानन्द कॉलोनी, पायलेट स्कूल के पीछे की कॉलोनी, श्रीनाथ रेजीडेन्सी कॉलोनी, गुलाबविहार कॉलोनी, सूर्यमल्ल कॉलोनी, सूर्यमल्ल एकसटेशन कॉलोनी, द्वारिका नगरी कॉलोनी, देवपुरा में पिछले 2 माह से जलापूर्ति समय पर नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
साथ ही नलों में 10 मिनट ही पानी आ रहा है। ऐसे में पीने का पानी भी पर्याप्त नहीं हो पा रहा है। जबकि गर्मी का सीजन शुरु हुआ है,अभी यह हाल है तो आने वाले दिनों में परेशानी हो सकती है। अधिशासी अभियंता ने क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया कि जलापूर्ति की समस्या दूर होगी। ज्ञापन देने वालों में अभिषेक जैन, सुमन,नहेश्वर सिंह, सीमा सुखवाल,कामिनी, रिंकू कंवर, श्याम बाई, मन भरता सहित क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
Published on:
03 May 2024 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
