
औद्योगिक क्षेत्र में देर रात को एक औद्योगिक इकाई में और शनिवार दोपहर को रामपुर मुंडाना स्थित रीको के डंङ्क्षपग यार्ड में आग लग गई। दोनों जगह आग को बुझाने में रीको के दमकल वाहन को दर्जनों फेरे लगाकर पानी का छिड़$काव करना पड़ा। फैक्ट्री में आग से ज्यादा नुकसान हो गया। फैक्ट्री में एलईडी को निर्माण होता है।

ऑटो टिपर में लगी आग, कचरे में फैली : दोपहर को करीब एक बजे रामपुर मुंडाना स्थित रीको के डंङ्क्षपग यार्ड में आग लग गई। औद्योगिक कचरा खाली करने गई ऑटो टिपर में आग लगी, इसके बाद आग कचरे में फैल गई। सूचना पर रीको के दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। चार गाड़ी दमकल से पानी का छिड़$काव किया, तब जाकर आग पर काबू हुआ।

उपखंड क्षेत्र के गांव जहाडू में शुक्रवार देर रात पहाडिय़ों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की लपटे देख जहाडू व आसपास के गांव के लोग एकत्रित हो गए और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन लपटे तेज होने के कारण काबू नहीं पाया जा सका।

प्लास्टिक दाना कम्पनी में धधकी आग, लपटें और धुआं देख फैली दहशतशाहजहांपुर ञ्च पत्रिका. घीलोठ औद्योगिक एरिया में प्लास्टिक स्क्रैप दाना बनाने वाली एक कम्पनी में शनिवार को वेङ्क्षल्डग की ङ्क्षचगारी से आग सुलग गई। देखते-देखते कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया।