26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video story: आखिर सुनसान जंगल में ये अजीब आवाज कौन निकालता है

जंगलों में बोलने लगा तवरी (सिकाड़ा)- गर्मी के मौसम में झाडिय़ों में आती है कीट की तेज आवाज

less than 1 minute read
Google source verification
sirohi

sirohi

आबूरोड. गर्मी के मौसम में जंगलों के सूनसान जगहों पर अब सिकाडा वह कीट जो सुनसान इलाकों में सीटी की तरह आवाज निकालता है, की आवाज निकालता है। स्थानीय भाषा में इसे तवरी कहते है। शहर व ग्रामीण क्षेत्र समेत माउंट की पहाडिय़ों में इन कीटों का ज्यादा शोर सूनाई देता है। सूने स्थान पर एक साथ सिकाड़ा की आवाज से पूरा वातावरण एक आवाज में बदल देता है।
प्रजनन के दौरान ज्यादा शोर
सिकाडा प्रजनन के दौरान भारी शोर मचाते हैं। इन कीटों के प्रजनन का समय कुछ हफ्तों का ही होता है। कुछ जानवर इन कीटों को खाते भी हैं। लेकिन अधिकांश कीट मर कर मिट्टी में मिल जाते हैं। इन कीटों के शरीर के सडऩे से मिट्टी में बैक्टीरियाण फफूंद और नाइट्रोजन की मात्रा बढ़ती है। यही कारण है कि जिन इलाक़ों में ये कीट मरते हैं, वहां के पेड़ ज्यादा तेजी से बढ़ते हैं।
50 किलो पॉलीथिन जब्त
नगरपालिका की ओर से बुधवार को विशेष अभियान चलाकर 50 किलो पॉलीथिन कैरीबैग जब्त किए गए। सफाई निरीक्षक श्याम जणवा ने बताया कि अधिशासी अधिकारी सुनील शर्मा के निर्देशन पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से पॉलीथिन कैरीबैग पर प्रतिबंध होंने के बावजूद दुकानदार पॉलीथिन का उपयोग कर भण्डारण व विक्रय कर रहे है। पॉलीथिन किराणा समेत अन्य दुकानों से जब्त किया। उन्होंने दुकानदारों को पॉलीथिन कैरीबैग का उपयोग, भण्डारण व विक्रय नहीं करने के लिए पाबंद किया तथा भविष्य में पॉलीथिन पाए जाने पर मामला दर्ज करवाने की चेतावनी दी।