No video available
चौमूं
शहर में नवरात्र के दौरान जगह-जगह गरबा महोत्सव मनाया जा रहा है। इनमें युवक युवतियों की ओर से डांडियां में हिस्सा लिया जा रहा है। शाम होते ही शहर में डीजे की धुनों पर गरबा डांडिया महोत्सव में कपल्स, युवतियां खूब डांडिया खनका रही है। बीती रात को युवतियां व कपल्स ने गानों की धुनों पर जमकर डांडिए खनकाए।
विजेताओं में मिस डांडिया,बेस्ट कपल डांसर,बेस्ट ग्रुप डांस और बेस्ट ड्रेस को पुरस्कार बांटे गए। कार्यक्रम में थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा, विधायक डॉ. शिखा मील बराला, पूर्व विधायक रामलाल शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शर्मा,आरएलपी प्रदेश महामंत्री छुट्टन यादव, राष्ट्रीय कवियत्री दीपा सैनी आदि का मां दुर्गा की तस्वीर व माल्यार्पण कर स्वागत किया। मंच संचालन धीरज तंवर व चंदू अमित सैनी ने किया।