8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5जी की कश्ती पर सवार दुनियाभर में स्मार्टफोन की बिक्री बढ़ेगी

अमरीका स्थित इंटरनेशनल डाटा कॉर्पोरेशन (आइडीसी) के अनुमान के अनुसार स्मार्टफोन विक्रेताओं ने 2023 में 1.17 अरब यूनिट डिवाइस शिप किए, जो 2016 की तुलना में 20 प्रतिशत से कम है, जब इनका शिपमेंट 1.47 अरब यूनिट पर पहुंच गया था।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kiran Kaur

Feb 25, 2024

5जी की कश्ती पर सवार दुनियाभर में स्मार्टफोन की बिक्री बढ़ेगी

5जी की कश्ती पर सवार दुनियाभर में स्मार्टफोन की बिक्री बढ़ेगी

नई दिल्ली। इंटरनेट की दुनिया 5जी की कश्ती पर सवार है। इस तकनीक ने पहले से परिपक्व स्मार्टफोन बाजार में अपनी स्थिति को मजबूत बनाने के लिए संघर्ष कर रहे निर्माताओं को कई उम्मीदें दीं। लेकिन इस बड़ी क्रांति के बावजूद पिछले साल वैश्विक स्मार्टफोन शिपमेंट एक दशक में सबसे निचले स्तर पर आ गया। अमरीका स्थित इंटरनेशनल डाटा कॉर्पोरेशन (आइडीसी) के अनुमान के अनुसार स्मार्टफोन विक्रेताओं ने 2023 में 1.17 अरब यूनिट डिवाइस शिप किए, जो 2016 की तुलना में 20 प्रतिशत से कम है, जब इनका शिपमेंट 1.47 अरब यूनिट पर पहुंच गया था।

महामारी के कारण आपूर्ति श्रृंखला पर असर:

स्मार्टफोन के शिपमेंट में कमी कोरोना महामारी के कारण भी हुई, जिसने आपूर्ति श्रृंखला को 2020 से ही प्रभावित किया। अंतिम उपयोगकर्ताओं पर असर डालने वाले आर्थिक कारकों जिसमें उपभोक्ताओं ने खर्च में कटौती की और अपने उपकरणों को अपग्रेड करना तेजी से टाल दिया। दूसरी ओर बढ़ती महंगाई, मार्केट में दुकानों के बंद होने और उपलब्धता की कमी के कारण भी यूजर्स को बेचे जाने वाले स्मार्टफोन की संख्या में गिरावट देखी गई। हालांकि 2023 की दूसरी छमाही में हुई रिकवरी ने इस साल के लिए अधिक सकारात्मक दृष्टिकोण की ओर इशारा किया।

उभरते बाजारों में मांग बनी रहने की संभावना:

स्मार्टफोन की दुनिया में बीते कुछ वर्षों में आया सबसे सार्थक बदलाव 5जी है। चीन और भारत जैसे उभरते बाजारों में इनकी वृद्धि बने रहने की संभावना है। विकासशील देशों में यूजर्स अपने दायरे से बाहर जाकर डिवाइसेज खरीद रहे हैं। विशेषज्ञ उम्मीद लगाए बैठे हैं कि स्मार्टफोन उद्योग, 2024 और उसके बाद एक बार फिर से विकास की ओर लौट आएगा। वैश्विक स्मार्टफोन शिपमेंट के 1.20 अरब यूनिट तक पहुंचने की उम्मीद है। वहीं 5जी स्मार्टफोन की हिस्सेदारी 2023 में 61 प्रतिशत के स्तर से बढ़कर 2027 तक 83 फीसदी हो जाएगी।

एआइ स्मार्टफोन की बढ़ेगी हिस्सेदारी:

आइडीसी का यह भी अनुमान है कि 2024 में 17 करोड़ नेक्स्ट जेनरेशल के एआइ स्मार्टफोन शिप किए जाएंगे, जो कुल स्मार्टफोन बाजार में लगभग 15 प्रतिशत की हिस्सेदारी निभाएंगे। ये स्मार्टफोन दुनियाभर के घरों में एआइ क्रांति का नेतृत्व करेंगे जिनमें आने वाले वर्षों में भी निरंतर वृद्धि की उम्मीद है। ये फोन उपयोग के मामले में विकसित हो रहे हैं और इस उद्योग जगत से जुड़े बड़े खिलाड़ी तकनीक को आगे बढ़ा रहे हैं।

अनुमानित वैश्विक स्मार्टफोन शिपमेंट