
जल्द जारी होगा टाइम टेबिल
इंदौर. एमपी की व्यवसायिक राजधानी इंदौर से देश की राजधानी दिल्ली के लिए एक नई ट्रेन की सौगात मिली है। इस ट्रेन के लिए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मांग की गई थी जिसके बाद ट्रेन की अनुमति दी गई। ट्रेन के लिए मंजूरी मिल जाने के बाद रेलवे जल्द ही इसका टाइम-टेबल और शेड्यूल जारी करेगी।
अभी दिल्ली के लिए इंदौर से छह ट्रेनें चल रहीं हैं, यह राजधानी दिल्ली के लिए 7 वीं ट्रेन होगी- रेलवे सूत्रों के अनुसार यह ट्रेन अगले माह से शुरू हो सकती है. यह राजधानी दिल्ली के लिए यहां से 7 वीं ट्रेन होगी. अभी दिल्ली के लिए इंदौर से छह ट्रेनें चल रहीं हैं। इन ट्रेनों में हमेशा वेटिंग रहती है जिसके कारण दिल्ली के लिए एक अतिरिक्त ट्रेन चलाने की मांग की जाती रही है। नई ट्रेन चलाने से एमपी के यात्रियों को दिल्ली जाने में और सुविधा हो जाएगी।
यह ट्रेन संभवतः अगले महीने से चलेगी- इससे पहले राजधानी दिल्ली के लिए रेलवे बोर्ड ने एक क्लोन ट्रेन की भी अनुमति दे दी थी। इसका रूट भी निर्धारित हो गया था लेकिन यह ट्रेन शुरू ही नहीं हो पाई थी। इसी साल गर्मी में रेलवे ने इंदौर से दिल्ली के बीच एक समर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन चलाई थी जिसे काफी बेहतर रिस्पांस मिला था। यह ट्रेन लगातार फुल चलती रही थी जिससे इसे नियमित करने की मांग भी की जा रही थी। इस बीच ट्रेन को नियमित करने की बजाए इसे बंद ही कर दिया गया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार रेल मंत्री के समक्ष नई ट्रेन के लिए खूब डिमांड की गई जिसके बाद उन्होंने इसकी मंजूरी दे दी है। यह ट्रेन संभवतः अगले महीने से चलेगी।
अभी इंदौर से दिल्ली के लिए ये 6 ट्रेनें
1. महू-इंदौर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा मालवा एक्सप्रेस
2. निजामुद्दीन इंटरसिटी एक्सप्रेस
3. इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस
4. इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस
5. इंदौर-दिल्ली साप्ताहिक
6. इंदौर-जम्मू साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन
Published on:
09 Aug 2022 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
