दलिप ने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाया। जिनमें "क यामत से कयामत तक", "राम लखन", "त्रिदेव", "दीवाना", "बाजीगर", "डर", "इश्क", "फिर भी दिल है हि ंदुस्तानी", "कहो ना प्यार है" जैसी फिल्में शामिल हैं। दलिप 2013 में आई फिल्म "भाग मिलखा भाग" में "पंडित जवाहर लाल नेहरू" के किरदार में नजर आए थे।