17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैप्पी बर्थ डे: फिल्मों के “विलेन” दलिप ताहिल स्कूल में थे बेस्ट एक्टर

अपनी पढ़ाई खत्म करके दलिप परिवार के सात मुंबई आ गए और यहां थिएटर ग्रुप ज्वॉइन किया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Oct 30, 2015

मुंबई। 30 अक्टूबर, 1952 में आगरा में जन्में दलिप ताहिल 63 साल के हो गए हैं। फिल्मों में अपने दमदार किरदार से दलिप ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने बहुत छोटी उम्र में ही स्कूल के प्ले में एक्टिंग शुरू कर दी थी। अपने स्कूल में बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड भी मिल चुके हैं।

मुंबई आकर किया थिएटर
अपनी पढ़ाई खत्म करके दलिप परिवार के सात मुंबई आ गए और यहां थिएटर ग्रुप ज्वॉइन किया। वह फिल्मों में पहली बार श्याम बेनेगल की फिल्म "अंकुर" में नजर आए। इसके बाद धीरे-धीरे वह इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाते गए।

कामयाब फिल्में
दलिप ने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाया। जिनमें "क यामत से कयामत तक", "राम लखन", "त्रिदेव", "दीवाना", "बाजीगर", "डर", "इश्क", "फिर भी दिल है हि ंदुस्तानी", "कहो ना प्यार है" जैसी फिल्में शामिल हैं। दलिप 2013 में आई फिल्म "भाग मिलखा भाग" में "पंडित जवाहर लाल नेहरू" के किरदार में नजर आए थे।

पंजाबी फिल्मों और टीवी पर भी किया काम
दलिप ने 2007 में "सजना वे सजना" फिल्म से पंजाबी फिल्मों में क दम रखा। इसके अलावा उन्होंने "द स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान" और "बुनियाद" जैसे टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। साथ ही वह इ ंटरनेशनल टीवी ड्रामा "ईस्टेंडर्स" में भी काम कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें

image