16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जूही चावला ने अपनी दिलकश अदाओं से दर्शकों को बनाया दीवाना

बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला का जन्म आज ही के दिन 13 नवंबर 1967 को हरियाणा के अंबाला में हुआ था

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Nov 12, 2015

Juhi Chawla

Juhi Chawla

बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला का जन्म आज ही के दिन 13 नवंबर 1967 को हरियाणा के अंबाला में हुआ था। उनके पिता एस. चावला एक डॉक्टर थे। जूही चावला ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पंजाब के लुधियाना से की। इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई मुंबई के सिद्धेनम कॉलेज से पूरी की। वर्ष 1984 में जूही चावला मिस इंडिया चुनी गईं। इसके बाद चावला को मिस यूनीवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिला। इस प्रतियोगिता में उन्हें बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम्स पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जूही चावला ने अपने सिने करियर की शुरूआत वर्ष 1986 में प्रदर्शित फिल्म सल्तनत से की।

इसके बाद वर्ष 1987 में प्रदर्शित कन्नड़ फिल्म प्रेमालोक जूही चावला के करियर की पहली हिट फिल्म साबित हुई। लगभग चार वर्ष तक मायानगरी मुंबई में संघर्ष करने के बाद 1988 में नासिर हुसैन के बैनर तले बनी फिल्म कयामत से कयामत तक की सफलता के बाद वह बतौर अभिनेत्री फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में सफल हो गईं। फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिए उन्हें उस वर्ष नवोदित अभिनेत्री का फिल्म फेयर पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसके अलावा वह सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार के लिए भी नामांकित की गईं। वर्ष 1990 जूही चावला के सिने करियर के लिए अहम वर्ष साबित हुआ। इस

वर्ष उनकी स्वर्ग और प्रतिबंध जैसी सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित हुई। राजनीति से प्रेरित फिल्म प्रतिबंध में जूही चावला अपने दमदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार के लिए नामांकित भी की गई । वर्ष 1992 में जूही चावला के अभिनय के विविध रूप देखने को मिले ।इस वर्ष उनकी राधा का संगम, मेरे सजना साथ निभाना, बेवफा से वफा और बोल राधा बोल जैसी फिल्में प्रदर्शित हुई जो महिला प्रधान थी। फिल्म बोल राधा बोल में जूही चावला ने गांव की एक अल्हड़ युवती का किरदार निभाया जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्मफेयर पुरस्कार से नामांकित किया गया ।

वर्ष 1993 में जूही चावला को महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म हम है राही प्यार के में काम करने का अवसर मिला। इस फिल्म में उन्होंने अपने चुलबुले किरदार से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। फिल्म में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए वह अपने करियर में पहली बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित की गई। इसी वर्ष उन्हें यश चोपड़ा की फिल्म डर में काम करने का अवसर मिला जो उनके करियर की एक और सुपरहिट फिल्म साबित हुई। वर्ष 1997 में जूही चावला ने उद्योगपति जय मेहता के साथ शादी कर ली।

वर्ष 1999 में जूही चावला ने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रख दिया और शाहरूख खान के साथ मिलकर ड्रीम्स अनलिमिटेड बैनर की स्थापना की। इस बैनर के तहत उन्होंने फिर भी दिल है ङ्क्षहदुस्तानी, अशोका, चलते चलते जैसी फिल्मों का निर्माण किया। जूही चावला के सिने करियर में उनकी जोड़ी आमिर खान के साथ काफी पसंद की गई। जूही चावला ने ङ्क्षहदी फिल्मों के अलावा पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय किया है। इनमें शहीद उधम ङ्क्षसह, देश होया परदेस और वारिस साह जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल है। इसके अलावा उन्होंने कन्नड़, मलयालम और तमिल फिल्मों में भी दमदार अभिनय का जौहर दिखाया। जूही चावला ने अपने सिने करियर में लगभग 80 फिल्मों में अभिनय किया है। वह इन दिनों फिल्म चॉक एंड डस्टर में काम कर रही हैं।

ये भी पढ़ें

image