मामूट्टी ने अपना करियर वकील के रूप में
शुरू किया। उनके एक्टिंग के शौक के चलते वह कॉलेज में ही कई फिल्मों में छोटे मोटे
रोल में दिखाई दिए। प्रमुख अभिनेता के रूप में उनकी पहली फिल्म 1979 में बनी
देवलोकम थी, हालांकि फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई। इसके बाद वह तृष्णा में दिखाई
दिए। तृष्णा के बाद मामूट्टी ने पीछे मुड़क र नहीं देखा।