20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मलयाली फिल्म अभिनेता मामूट्टी का जन्मदिन है आज

 एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे मामूट्टी का वास्तविक नाम मोहम्मद कुट्टी है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Sep 06, 2015

Mammootty birthday

Mammootty birthday

मलयाली फिल्म अभिनेता
दक्षिण भारतीय सिनेमा के शीर्ष अभिनेताओं में माने जाते हैं। उनका जन्म 7 सितम्बर
1948 को कोट्टायम जिले में हुआ था। एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे मामूट्टी का
वास्तविक नाम मोहम्मद कुट्टी है।

मामूट्टी ने अपना करियर वकील के रूप में
शुरू किया। उनके एक्टिंग के शौक के चलते वह कॉलेज में ही कई फिल्मों में छोटे मोटे
रोल में दिखाई दिए। प्रमुख अभिनेता के रूप में उनकी पहली फिल्म 1979 में बनी
देवलोकम थी, हालांकि फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई। इसके बाद वह तृष्णा में दिखाई
दिए। तृष्णा के बाद मामूट्टी ने पीछे मुड़क र नहीं देखा।

बेहद जल्द ही
मामूट्टी मलायमल फिल्मों के सुपरस्टार बन गए। वह तेलुगु, तमिल और हिन्दी फिल्मों
में भी मुख्य भूमिका में नजर आए। मामूट्टी सामाजिक कार्यो में भी आगे रहते हैं। वह
कई धर्मार्थ और सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए है। इन संगठनों द्वारा किए जाने वाले
समाज कल्याण के कार्यो में वह मुक्त हस्त से चंदा देते हैं। वह माइक्र ोसॉफ्ट के
साथ ई-लाइट साक्षरता कार्यक्रम में भी जुड़े हुए हैं।

अपने लगभग तीन दशक
लंबे अभिनय करियर में मामूट्टी तीन नेशनल फिल्म अवॉर्ड, 11 फिल्मफेयर अवॉर्ड, और
पांच केरला स्टेट अवॉर्ड जीत चुके हैं। वर्ष 1998 में उन्हे भारत सरकार ने
पद्मश्री पुरस्कार से भी नवाजा।

ये भी पढ़ें

image