प्रसून जोशी को भारत का
एड गुरू कहा जाता है। उन्होंने एशियन पे ंट्स, कैडबरी, क्लोज-अप, कोकाकोला जैसी
कंपनियों के लिए एड तैयार किए। उन्होंने अपने प्राइवेट म्यूजिक एलबम भी रिलीज किए।
वर्ष 1999 में वह बॉलीवुड से जुड़ गए। उन्होंने हम तुम, ब्लैक, रंग दे बसंती, फना,
तारे जमीन पर, गजनी, भाग मिल्खा भाग जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट और गाने लिखे।