16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जन्मदिन- बॉलीवुड सुपरस्टार्स की पसंद है प्रसून जोशी

प्रसून जोशी ने मात्र 17 वर्ष की उम्र में अपनी पहली कि ताब मैं और वो पब्लिश कराई। इस कि ताब ने उन्हें लेखक के रूप में स्थापित कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Sep 15, 2015

Birthday Prasoon Joshi

Birthday Prasoon Joshi

"ठंडा मतलब कोकाकोला" जैसी पंचलाइन रचने
वाले प्रसून जोशी बॉलीवुड के सभी बड़े स्टार्स की पसंद माने जाते हैं। अपने यादगार
गीतों और हिन्दी फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखने से मशहूर हुए प्रसून जोशी का जन्म आज
ही के दिन 16 सितम्बर 1971 को हुआ था।

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में अपना
बचपन और किशोरावस्था बिताने वाले प्रसून जोशी ने मात्र 17 वर्ष की उम्र में अपनी
पहली कि ताब मैं और वो पब्लिश कराई। इस कि ताब ने उन्हें लेखक के रूप में स्थापित
कर दिया। प्रसून ने अपना करियर देश की मानी हुई एड क म्पनी ओगिल्वी एंड माथेर से
शुरू किया। इसके बाद वह मैक्केन एरिक सन से जुड़े।

प्रसून जोशी को भारत का
एड गुरू कहा जाता है। उन्होंने एशियन पे ंट्स, कैडबरी, क्लोज-अप, कोकाकोला जैसी
कंपनियों के लिए एड तैयार किए। उन्होंने अपने प्राइवेट म्यूजिक एलबम भी रिलीज किए।
वर्ष 1999 में वह बॉलीवुड से जुड़ गए। उन्होंने हम तुम, ब्लैक, रंग दे बसंती, फना,
तारे जमीन पर, गजनी, भाग मिल्खा भाग जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट और गाने लिखे।

प्रसून जोशी को एड जगत के सर्वोच्च पुरस्कार एबीबीवाई तथा कांस लॉयन अवॉर्ड
दिया गया। उन्हें फिल्मों के लिए लिखे गीतों के लिए दो बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड फॉर
बेस्ट लिरिक्स तथा तीन फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुके हैं।

ये भी पढ़ें

image