
Lagadapati Rajagopal
हैदराबाद। जाने माने उद्योगपति और पूर्व राजनेता लगादापति राजागोपाल का जन्म 16 फरवरी, 1964 को हुआ था। वह इंडियन नेशनल कांग्रेस की टिकट पर 15वंी लोकसभा के लिए आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से सांसद चुने गए थे। संसद में
तेलंगाना राज्य के गठन के लिए विधेयक पारित होने के विरोध में उन्होंने संसद से इस्तीफा दे दिया और राजनीति से संन्यास ले लिया। वह लैंको इन्फ्राटेक कंपनी में प्रमुख शेयरधारक हैं। उनके पिता मशहूर ठेकेदार थे। उन्होंने राजनेता पी उपेंद्र
की बेटी से शादी की।
राजागोपाल ने 2004 के आम चुनाव में विजयवाड़ा से चुनाव लड़ा और लोकसभा पहुंचे। इस सीट से उनके ससुर उपेंद्र सांसद रहे चुके हैं। वह शुरू से ही तेलंगाना राज्य के गठन के विरोध में रहे हैं। 13 फरवरी, 2014 को तेलंगाना विधेयक पर चर्चा के दौरान उन्होंने काली मिर्च (पेप्पर) के स्प्रे का इस्तेमाल किया जिसके चलते सांसदों को संसद भवन खाली करना पड़ा।
उनके इस कदम के चलते लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार ने उन्हें सदन से निलंबित कर दिया। जनता दल (यू) के अध्यक्ष शरद यादव ने राजागोपाल के इस कदम को 'राजद्रोह' करार दिया। बाद में उन्होंने संसद से इस्तीफा दे दिया।
Published on:
16 Feb 2016 12:27 am
बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
