16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरा धनिया का रंग फीका, टमाटर हुआ लाल

खंडवा. बारिश के कारण सब्जियों की आवक अधिक और मांग कम होने से कुछ सब्जियों के दाम में कमी आई है। 200-250 रुपए तक बिकने वाली हरी धनिया लुढ़कर 100-140 रुपए पर आ पहुंची। वहीं गिलकी, लौकी, पालक और भिंडी के भाव में 20 से 30 रुपए तक की कमी आर्ई है। लेकिन टमाटर और पत्ता गोभी बजट को थोड़ा बिगाड़ेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

खंडवा

image

Riyaz Sagar

Aug 02, 2019

हरा धनिया का रंग फीका, टमाटर हुआ लाल

हरा धनिया का रंग फीका, टमाटर हुआ लाल

पिछले 3 सप्ताह में हरी सब्जी 40 प्रतिशत तक कम हुए हैं। टमाटर और पत्तागोभी के दामों में डेढ़-दो गुने तक का उछाल आ गया है। मांग और आपूर्ति में अंतर आने से भाव में बढ़ोतरी हो गई है। वर्तमान में टमाटर 55-60 रुपए प्रतिकिलो बिक रहे हैं। वहीं पत्तागोभी एक पखवाड़े से पहले तक 30-40 रुपए प्रति किलो बिक रही थी, जो अब 50 से 60 रुपए तक पहुंच गई। फुटकर सब्जी व्यापारी आशीष कारदा का कहना है कि मौसमी हरी सब्जियों के दाम में कम हुए है। जून के अंतिम सप्ताह में बारिश होना है। रुक-रुककर बारिश हुई जिससे हरी सब्जियों की पैदावार हुई। आसपास के क्षेत्रों से आने से आवक बाजार में बढ़ गई है। टमाटर नासिक, इंदौर से आ रहा है।
हरा धनिया का रंग फीका, टमाटर हुआ लाल
सब्जियों के दाम
सब्जी 20 दिन पहले वर्तमान
फूल गोभी 70 50-60
पत्ता गोभी 30-40 50-60
आलू 15 15-20
प्याज 15-20 15-20
टमाटर 35-40 50-60
लौकी 40-50 20-22
करेला 40-60 20-30
बैंगन 40-50 25-30
पालक 15. 8-10
भिंडी -50-60 -25-30
हरीमिर्च 60-80 -40-50
शिमला मिर्च -70-80 - 60
परमल 70-80 -60
हरीधनिया 200-250 -100-140
गिलकी - 60-70 - 20-25
(नोट : सब्जियों के रेट प्रति किलो रुपए, पालक प्रति गड्डी)