
जिले में 1 इंच औसत बारिश दर्ज
छतरपुर। पश्चिमी विक्षोभ के असर से जिले का मौसम दो दिन से बदला हुआ है। गुरुवार की तरह ही शुक्रवार को भी रिमझिम बारिश का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री दर्ज किया गया। बादलों ने रात का तापमान 2 डिग्री और बढ़ा दिया है। अब मौसम विभाग ने जिले में कोहरा छाने का यलो अलर्ट भी जारी किया है। पिछले 24 घंटे में जिले में 1.1 इंच औसत बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घंटे तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है।
राजनगर में सबसे ज्यादा बारिश हुई
जिले के आठ वर्षामापी केन्द्रों में दर्ज हुए बारिश के आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा बारिश 2.1 इंच राजनगर इलाके में दर्ज हुई है। वहीं छतरपुर में 1.5 इंच, लवकुशनगर में 1.4 इंच और बिजावर में 1.1 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं नौगांव में 0.8 इंच, बड़ामलहरा में 0.8 इंच बारिश दर्ज हुई है। वहीं गौरिहार में 0.5 इंच, बक्स्वाहा में 0.3 इंच बारिश हुई है। सभी केन्द्रों के आंकड़ों के मुताबिक जिले में पिछले 24 घंटे में औसत 1.1 इंच बारिश दर्ज की गई है। जिले में अब कुल बारिश का औसत आंकड़ा 31.6 इंच हो गया है, जो पिछले वर्ष इस अवधि में 30.2 इंच था।
सुबह शाम घट जा रही विजिबिलटी
बारिश के साथ ही कोहरे का भी असर दिखाई दे रहा है। सुबह शाम विजिबिलटी कम हो जा रही है। शुक्रवार की सुबह दृश्यता 500 मीटर थी, हालांकि दिन में हवा की रफ्तार बढकर 5 से 7 किलोमीटर प्रतिघंटे हो गई, जिससे कोहरा छंटने से दृश्यता दोपहर ढाई बजे 1800 मीटर तक हो गई। मौसम केन्द्र खजुराहो के आरएस परिहार ने बताया कि शनिवार सो कोहरा बढऩे की संभावना है। शनिवार को भी बूंदाबांदी का मौसम बना रहेगा।
ज्यादा बारिश से फूल की फसलों पर पड़ेगा बुरा प्रभाव
कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि यह बारिश फसलों के लिए काफी उपयोगी है लेकिन विभाग यह भी कहता है कि जन फसलों में फूल है उनके फूल गिरने की आशंका व्यक्त की जा रही है सहायक संचालक एवं एसडीओ कृषि डॉ बीपी सूत्रकार ने बताया कि चना, मसूर, सरसों में इस समय फूल निकल रहा है। सरसों की फसल के काफी हिस्सा मैं हल लग चुके हैं इस बारिश से 10 फ़ीसदी का नुकसान हो सकता है डॉ सूत्रकार के मुताबिक जिस तरह से दिनभर झमाझम बारिश हुई है उससे फसलों में अनुकूल प्रभाव पड़ेगा और यह बारिश आने वाले समय के लिए उपयोगी रहेगी। बारिश के साथ यदि धूप निकलती है तो इसका फसलों पर और अधिक अनुकूल प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने किसानों को सलाह दी कि वह खेतों में जलभराव ना होने दें ताकि फसलों को सडऩे से बचाया जा सके।
Published on:
08 Jan 2022 06:00 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
