26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सब्जियों के थोक के दाम औंधे मुंह, खुदरा दहाई से ऊपर

असमानता से किसान हैं हैरान

2 min read
Google source verification
Hindaun Karauli News

हिण्डौनसिटी. मौसम में आए बदलाव और मंडी में भारी आवक से सब्जियों के दाम थोक में औंधे मुंह गिर गए हैं, वहीं खुदरा में इनके दाम दहाई के अंक से नीचे नहीं है। दामों की इस असमानता से किसान हैरान हैं। असमानता की बानगी यह है कि थोक मंडी में टमाटर मात्र चार रुपए एवं गोभी आदि पांच रुपए किलो में बेचे जा रहे हैं तो खुदरा में इनके दाम २० रुपए किलो से कम नहीं है। इसी प्रकार हरी सब्जियों में मैथी, धनिया, पालक आदि के दाम भी लुढ़क गए हैं। इससे किसानों का भाड़ा तक नहीं निकल पा रहा है। ऐसे में सब्जियों की पैदावार करने वाले किसानों को भारी नुकसान सहन करना पड़ रहा है।

किसानों ने बताया कि कुछ दिनों से मौमस के मिजाज में बदलाव आया हुआ है। इससे खेतों में सब्जियां जल्दी तैयार हो रही है। जिनके खराब होने की आशंका में मंडी में सब्जियां अधिक मात्रा में लाई जा रही हैं। इससे दामों में गिरावट आई है। थोक सब्जी मंडी के आढ़तिया सुजान सिंह ने बताया कि भारी आवक से मंडी में आने वाली सब्जियां पूरी नहीं बिक पा रही। ऐसे में कई बार सस्ती हरी सब्जियों को मवेशियों को डाला जा रहा है। बृजलाल करसौली, दीपू सूरौठ, चन्नो सूरौठ, रमेशचंद बाढ़ आदि ने बताया कि थोक मंडी में सब्जियों के दाम गिरने से खेतों से मंडी तक लाने का किराया भी नहीं निकल पा रहा है।


फुटकर भावों में भारी असमानता
थोक मंडी और सब्जी के फुटकर भावों में भारी असमानता है। थोक मंडी में टमाटर चार और गोभी पांच रुपए किलो बिक रहे हैं, वहीं फुटकर मंडी में ये तरकारी 20 रुपए प्रतिकिलों तक बिक रही हैं। इसी प्रकार फुटकर विक्रेता गाजर 20 रुपए, आलू दस रुपए, हरी मटर ३० रुपए, सैंगरी २० रुपए, मूली १० रुपए, मैथी ३० रुपए प्रतिकिलों तक बेच रहे हैं। थोक मंडी में हरा धना २ से ३ रुपए प्रतिकिलो तक है, वहीं फुटकर विक्रेता इसे ५० से १०० रुपए प्रति किलो तक बेच रहे हैं।


थोक मंडी में सब्जियों के भाव प्रति किलो
थोक मण्डी में फूल गोभी, ५ से ६, पत्ता गोभी ७ से ८, टमाटर ४ से ५, आलू ५, गाजर ५ से ६, हरी मटर १६ से १८, सैंगरी ५, मैथी २, हरा धना, मूली २ से ३, हरी मिर्च २० रुपए प्रति किलो के दाम है।


यहां से आ रहा माल
थोक सब्जी मंडी में किरावली और जयपुर से फूल गोभी, सूरौठ से पत्ता गोभी, खीपकापुरा से आलू, भुकरावली से गाजर, सवाईमाधोपुर व गंगापुरसिटी से टमाटर की आवक हो रही है।