12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आरक्षण से नहीं होगी छेड़छाड़ -सांसद किरोड़ीलाल मीना

पद दंगल

less than 1 minute read
Google source verification

करौली

image

Vinod Sharma

Jun 02, 2018

hindi news rajasthan karauli

आरक्षण से नहीं होगी छेड़छाड़ -सांसद किरोड़ीलाल मीना

सपोटरा. राज्य सभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीना ने कहा कि आरक्षण से किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। मीना ने जोड़ली व नीमोदा में आयोजित हरीकीर्तन व सुड्डा दंगल को सम्मबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी के लोग आरक्षण से छेड़छाड़ का दुष्प्रचार फैला रहे हैं। मीना ने बताया कि केन्द्र सरकार आरक्षण से किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं होगी। सांसद ने बताया कि कालीसिल बांध की नहरों के लिए १८ करोड़ रुपए की स्वीकृति कराई तथा कालागुडा पुलिया का निर्माण भी ढाई करोड़ रुपए की लागत से निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि सपोटरा में स्वच्छ राजनीति नही होने से विकास नहीं हो रहा है। मीना ने जोड़ली में विकास कार्यों के लिए १० लाख रुपए सांसद कोष से स्वीकृत करने की घोषणा की। इससे पहले तोप चलाकर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद खेडला पंचायत के निमोदा में आयोजित दंगल को सम्बोधित किया। भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश राजौरिया ने सरपंच लाखंती मीना सहित अन्य को भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर हंसराज,हरकेश खेडला, भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश मंत्री भरतलाल , बृजलाल डिकोलिया, हाडोती भाजपा मंडल अध्यक्ष रामधन डाबिर, कुडगांव के रूपसिंह, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष गणेश जीरोता, गणपत डांगी,मुकेश पिलोदिया, गिर्राज रूंडी, उपाध्यक्ष भरतलाल पीटीआई, सरपंच भरतलाल बैरवा आदि मौजूद थे।


बड़ी खबरें

View All

करौली

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग