5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर: अल्पसंख्यक कार्यालय में आयोजित हुआ होली और ईद मिलन समारोह, शिक्षा अनुदेशकों ने लिया हिस्सा

मानसरोवर स्थित जिला अल्पसंख्यक कार्यालय में बुधवार को होली और ईद स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के सभी पंजीकृत मदरसों के शिक्षा अनुदेशकों ने हिस्सा लिया।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Apr 25, 2024

मानसरोवर स्थित जिला अल्पसंख्यक कार्यालय में बुधवार को होली और ईद स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के सभी पंजीकृत मदरसों के शिक्षा अनुदेशकों ने हिस्सा लिया। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ( DMWO ) अभिषेक सिद्ध की पहल पर हुए इस आयोजन की समस्त शिक्षा अनुदेशकों ने सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान शिक्षा अनुदेशकों ने नियमतिकरण, मानदेय बढ़ाने, डीसी भेजने में आ रही समस्याओं से अवगत करवाया। इस दौरान डीएमडब्ल्यूओ सिद्ध ने विद्यार्थियों के हित में बेहतर शिक्षण कार्य करने और मदरसों को बेहतर बनाने पर जोर दिया। उन्होंने विभागीय कार्यों जैसे मिड डे मील, शाला दर्पण, यूनिफार्म और नामांकन आदि कार्यों की समीक्षा की। कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र चौहान ने कहा कि हम सभी को मिलकर मदरसों में नामांकन बढ़ाना है। इस दौरान जयपुर के चाकसू, चौमू, मौजमाबाद, आंधी आदि सभी ब्लॉक से आए शिक्षा अनुदेशकों ने भी DMWO की इस पहल की सराहते हुए महीने में एक बार इस तरह की मीटिंग रखने का सुझाव दिया, ताकि आपस में सामंजस्य बनाकर बेहतर कार्य किया जा सके।

शिक्षा अनुदेशक जिला अध्यक्ष नदीम सिद्दीकी और मदरसा संचालक कारी इस्हाक ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से मदरसा शिक्षकों मे आत्मविश्वास बढ़ेगा और इसके बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे। मदरसा इस दौरान अल्पसंख्यक कार्यालय के डॉ. गफ्फार अली खान, सौरभ, योगेश मीणा, इस्लाम, पिंकी, सीमा वर्मा, चेतना, कासिम समेत अन्य उपस्थित रहे।