21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

अधिमास में मनेगी होली और जन्माष्टमी, भ्रमण के बाद मंदिर में विराजमान हुए अटल बिहारी

अधिकमास में बड़ा बाजार स्थित कृष्ण मंदिरों में विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं। अधिकमास में सालभर आने वाले त्योहार धूमधाम से मनाए जाते हैं।

Google source verification

सागर

image

Reshu Jain

Jul 22, 2023

सागर. अधिकमास में बड़ा बाजार स्थित कृष्ण मंदिरों में विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं। अधिकमास में सालभर आने वाले त्योहार धूमधाम से मनाए जाते हैं। इस माह फूलों की होली और दीप उत्सव भी मनाया जाता है। शुक्रवार को अटल बिहारी जी को मंदिर में विराजमान किया गया। पुजारी अमित चाचोंदिया ने बताया कि गुरुवार रात को बिहारी जी मोहननगर वार्ड स्थित राजेश जडिय़ा के निवास पर पहुंचे थे। जहां से रात्रि में गाजे-बाजों के साथ मंदिर में लाया गया। यहां भगवान की आरती हुई। आरती के बाद मालपुआ, गुजिया और पेड़े का भोग लगाया गया।

चाचोंदिया ने बताया कि भक्त के घर भगवान की तीन पहर की सेवा आरती हुई। सुबह 9 बजे शृंगार आरती कर रबड़ी, केसर युक्त दूध एवं 5 प्रकार की मिठाई और फलों का भोग लगाया गया। दोपहर 1 बजे भगवान को खीर, पूड़ी आदि का राजभोग लगा। इसके बाद भंडारा प्रसादी का आयोजन हुआ। दिनभर महिलाओं द्वारा भजन-कीर्तन चलते रहे।

आज मनेगा गौ चारण लीला महोत्सव

बड़ा बाजार स्थित देव बांके राघव मंदिर में विभिन्न उत्सव मनाए जा रहे हैं। मंदिर के पुजारी निताई दास महाराज ने बताया कि 22 जुलाई को गौ चारण लीला महोत्सव, 24 जुलाई नौका विहार, 26 जुलाई को राधाष्टमी महोत्सव, 27 जुलाई राम जन्म बधाई, 29 जुलाई एकादशी पर मनिहारी दर्शन, 30 जुलाई वामन द्वादशी एकादशी, 1 अगस्त शरद पूर्णिमा महोत्सव, 3 अगस्त गोवर्धन पूजा और 56 भोग दर्शन, 6 अगस्त फूल होली, 8 अगस्त जन्माष्टमी महोत्सव, 12 अगस्त परमा एकादशी फूल बंगला महोत्सव, 13 अगस्त विवाह महोत्सव और 15 अगस्त को दीपों की महाआरती होगी।