16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईआईटी जोधपुर के नये सत्र में एलियंस पढ़ाएंगे!

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) जोधपुर में अब एलियंस पढ़ाएंगे। ये एलियंस मंगल ग्रह से आएंगे।

2 min read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Apr 24, 2015

जोधपुर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) जोधपुर में अब एलियंस पढ़ाएंगे। ये एलियंस मंगल ग्रह से आएंगे। इसके लिए आईआईटी जोधपुर और इसरो के बीच एक एमओयू साइन किया गया है।

इसके तहत मंगल ग्रह पर गए इसरो के यान मार्स ऑर्बिटर मिशन के जरिये मंगल ग्रह के एलियंस से सम्पर्क साध लिया गया है। नये सत्र की पहली कक्षा में एलियंस ही छात्रों का ओरिएंटेशन करेंगे। यह एक फेक न्यूज है जो सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो रही है।

इस न्यूज को आईआईटी जोधपुर के ही एक छात्र ने बनाकर वेबसाइट पर पोस्ट किया है। एक अप्रेल से आईआईटी जोधपुर के छात्रों और उनके निदेशक प्रो. सीवीआर मूर्ति के बीच चल रही तनातनी की खबरें व इससे जुड़ी चीजें सोशियल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो रही है। देश के अन्य 16 आईआईटी के छात्र व शिक्षक भी ऎसी खबरों को लाइक व शेयर कर रहे हैं।

फेसबुक और टि्वटर पर भी

चर्चित सोशल मीडिया साइट फेसबुक और टिवट्र पर भी आईआईटी जोधपुर से संबंधित कई नई पेज बन चुके हैं। टिवट्र पर इस तरह के पेज के फॉलोअर्स की संख्या में भी दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। फेसबुक व टि्वटर पर अन्य आईआईटी के छात्र व शिक्षक भी इस मामले को प्रमुखता से उठा रहे हैं।

अब निगाहें 26 पर

दो दिन पहले दुर्घटना में अपने एक साथी की मौत व एक अन्य साथी के मेडिपल्स अस्पताल में गंभीर रूप से भर्ती होने पर आईआईटी के छात्र तनाव में हैं। अगले सप्ताह से उनकी परीक्षाएं भी शुरू हो रही हैं। इधर 26 अप्रेल को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक भी है, जिसमें यह समस्या हल होना है।

ब्लॉग में चर्चा दर चर्चा

- स्टूडेंट्स व फैकल्टी के ब्लॉग्स में भी आईआईटी को लेकर तरह तरह के कमेंट्स व न्यूज पोस्ट की जा रही है।
- सवाल जवाब वेब एप्लीकेशन कोहरा पर हेस डिक्टेटर फ्री आईआईटी के नाम से छात्र छात्राएं अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं।
- आस्क आईआईटीजे पर लिखे ब्लॉग में आंदोलन के बीस दिन बाद भी मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी की चुप्पी पर सवालिया निशान लगाए गए हैं। दो दिन पहले दुर्घटना में आईआईटी के एक छात्र की मौत की खबर भी यहां है।
- ब्लॉग वेब वर्डप्रेस पर आईआईटीजे रिवेल्ड नाम से ब्लॉग बना हुआ है, जो आंदोलन में अब तक का घटनाक्रम बता रहा है। साथ ही आईआईटी में बीते कुछ समय से चल रही गतिविधियों के संबंध में भी ध्यान आकçष्ाüत करता है।
- माईफेक न्यूज पर आईआईटी में फैकल्टी विवाद के बाद एलियंस से पढ़ाई करवाने को लेकर समाचार है।

- गजेन्द्र सिंह दहिया

ये भी पढ़ें

image