22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सत्यकामा गो सेवाश्रम गोशाला दाता में चारा गोदाम का किया उद्घाटन

सबको गो सेवा का संकल्प लेना है- दत्तशरणानंद

2 min read
Google source verification
सत्यकामा गो सेवाश्रम गोशाला दाता में चारा गोदाम का किया उद्घाटन

सत्यकामा गो सेवाश्रम गोशाला दाता में चारा गोदाम का किया उद्घाटन

सांचौर। निकटवर्ती दाता गांव की सत्यकामा गो सेवाश्रम गोशाला [ Cow shed ] में रविवार को दानदाता लिखमाराम चौधरी परिवार दाता की ओर से 8 लाख की लागत से निर्मित चारागृह का उद्घाटन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संस्थापक स्वामी दत्तशरणानंद महाराज के पावन सान्निध्य एवं गोभक्तों चारागृह का उद्घाटन किया गया। गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संस्थापक स्वामी दत्तशरणानंद महाराज ने दातावासियों को गोपालन करने का आह्वन करते हुए गो सरंक्षण के लिए पॉलिथिन का बहिष्कार करने की बात कहीं। उन्होंने बताया कि गोसेवा से आत्मा का कल्याण तो होता ही है, परमात्मा भी खुश होते है। गोमाता के लिए हमारे पूर्वजों व शूरवीरों ने उनकी रक्षा के लिए अपना बलिदान दे दिया वो सब अब लोकदेवताओं के रूप में पूजे जाते है। उन्होंने कहा कि इस सभा से हम सबको संकल्प लेना है कि गो सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। समारोह की अध्यक्षता कर रहे अमलूराम मांजू ने कहा कि गोसेवा के लिए दानदाताओं को आगे आना होगा, तभी गो कल्याण संभव है। उन्होंने कहा कि चौधरी परिवार की ओर से करीबन 8 लाख की लागत से गायों के लिए चारा गोदाम का निर्माण करवाना अपने आप में बहुत बड़ा काम है। ङ्क्षहदूङ्क्षसह दुठवा ने कहा कि वर्तमान समय में गोमाता की दुर्दशा को देखकर मन में ङ्क्षचता होती है, इसलिए गोमाता को फिर से अपनाकर देश को आगे बढ़ाना है। सीए सत्येंद्र बिश्नोई ने कहा कि गाय को बचाना हमारा धर्म है, इसलिए गोमाता की सेवा के लिए सभी को आगे आना होगा। श्री सत्यकामा गो सेवाश्रम गोशाला संचालक व गोभक्त पाबूराम भादू ने कहा कि गायों की सेवा के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कुछ न कुछ करना होगा, तभी गोकल्याण संभव होगा। गोशाला पूर्व अध्यक्ष केहराराम चौधरी ने कहा कि लगातार सभी के प्रयासों से गोशाला में दानदाता आगे आ रहे हैं तो इससे दूसरों को भी प्रेरणा मिलेगी।

ये रहे मौजूद
उद्घाटन समारोह में अमराराम माली, मोतीराम चौधरी,दानदाता लिखमाराम चौधरी, इसराराम मांजू, तेजाराम मांजू,भैराराम पुरोहित, भागीरथ डारा, रामकिशन सारण, हरचंद चौधरी, जोधाराम चौधरी, दिनेश चौधरी मौजूद थे।