26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

Video बटन दबाया और खाते में आए गैस के रुपए

इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर के लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए संवाद किया। मुख्यमंत्री ने सीकर, जयपुर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, बीकानेर सहित कई जिलों की महिलाओं से बात की, लेकिन समय कम होने के कारण झुंझुनूं का नम्बर नहीं आया। वहीं कार्यक्रम में ना तो जिले का कोई मंत्री आया ना ही कोई विधायक।

Google source verification

Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Scheme Jhunjhunu
झुंझुनूं. इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के 47,181 लाभार्थियों के खाते में सोमवार को 2 करोड़ 19 हजार रुपए आए। इन लाभार्थियों के लिए गैस सिलेंडर की लागत केवल 500 रुपए आई है, क्योंकि शेष अंतर राशि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के मुताबिक बीपीएल और उज्जवला गैस कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं के खाते में स्थानांतरित कर दी गई।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर के लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए संवाद किया। मुख्यमंत्री ने सीकर, जयपुर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, बीकानेर सहित कई जिलों की महिलाओं से बात की, लेकिन समय कम होने के कारण झुंझुनूं का नम्बर नहीं आया। वहीं कार्यक्रम में ना तो जिले का कोई मंत्री आया ना ही कोई विधायक। जबकि सीकर में विधायक राजेन्द्र पारीक व अन्य जिलों में विधायक मौजूद रहे। जनप्रतिनिधि के तौर पर केवल मलसीसर प्रधान घासीराम पूनिया मौजूद रहे।

यह अधिकारी रहे मौजूद
जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव व नोडल अधिकारी डीएसओ कपिल झाझड़िया ने लाभार्थियों से योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की। इस दौरान जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, एडीएम जेपी गौड़, आयुक्त दलीप पूनिया, सीडीईओ अनुसूईया, गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक मुरारी सैनी, रामगोपाल महमिया व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। संचालन एडीईओ उम्मेद सिंह महला ने किया।

सुबह नौ बजे ही आ गई महिलाएं

लाभार्थियों का कहना है कि उनको सुबह नौ बजे ही बुला लिया गया। समापन लगभग दौ बजे हुआ। इस दौरान अनेक महिलाएं कार्यक्रम के बीच से ही रवाना हो गई।