
INS Vishal
नई दिल्ली। भारतीय नौसेना के बेड़े में एक और ताकतवर विमान वाहक युद्धपोत शामिल होने को तैयार है। पांच बिलियन डॉलर की लागत से प्रस्तावित आईएनएस विशाल अभी योजना में है। इसकी डिजाइन पर काम किया जा रहा है। नौसेना के पास यह वर्ष 2025 तक आने की उम्मीद है।
दरअसल आईएनएस विशाल भारतीय नौसेना की एक बड़ी तलाश को पूरा करने का दम रखता है। इसका दमदार निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महात्वाकांक्षी मेक इन इंडिया अभियान के लिए भी उत्साहवर्धक साबित होगा। विक्रांत के बाद यह दूसरा स्वदेशी एयरक्राफ्ट वाहक होगा। विशाल को इस कदर तैयार किया जा रहा है कि ये आईएनएस विराट, विक्रांत और विक्रमादित्य से भी एक कदम आगे निकल जाएगा।
यह है खासियत
- अनुमानित विस्थापन 65,000 टन
- अनुमानित लंबाई 300 मीटर
- अनुमानित चौड़ाई 60-70 मीटर
- क्षमता करीब 50 एयरक्राफ्ट
Published on:
23 Jan 2016 08:02 am
बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
