
नारनौल में पहली बार निजी स्काईडाइविंग विमान को हरी झंडी दिखाने के बाद बोले केंद्रीय मंत्री, शेखावत ने स्वयं भी की टैन्डम स्काईडाइविंग
केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को हरियाणा के नारनोल एयरस्टि्रप से देश की पहली निजी स्काइडाइविंग की शुरूआत की। स्काईडाइविंग विमान को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद शेखावत ने कहा कि पहली बार भारत में निजी स्काइडाइविंग सुविधा शुरू होना महत्वपूर्ण है। विश्व स्काईडाइविंग दिवस के मौके पर नई शुरुआत के साथ शेखावत ने स्वयं टैन्डम स्काईडाइविंग भी की।
शेखावत ने कहा, भारत का पर्यटन मंत्री होने के नाते, यह मेरी जिम्मेदारी है कि हर किसी के लिए सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, जिससे इस खेल के साथ अधिक से अधिक लोग जुड़ सकें और सुरक्षा मानकों के साथ इसका रोमांच उठा सकें।
केंद्रीय मंत्री ने स्काईहाई में एक टैन्डम स्काईडाइव का आनंद भी लिया। उन्होंने स्काईडाइव का अनुभव साझा करते हुए कहा, एक अनुभव बेहद रोमांचक रहा। निश्चित ही नए और साहसिक भारत के लिए, आसमान भी सीमा नहीं है।
Updated on:
13 Jul 2024 04:46 pm
Published on:
13 Jul 2024 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
