25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

सावन की दिनभर लगी झड़ी, अब आफत बनती जा रही है बरसात

बस्सी @ पत्रिका.बससीउपखण्ड मुख्यालय एवं ग्रामीण इलाकों में गुरुवार को सुबह से शाम तक मौसम का मिजाज बदलने से दिनभर कभी रिमझिम तो कभी बूंदाबांदी का दौर चलता रहा। बरसात होने से जहां खेतों में पानी भर गया, वहीं शहर व ग्रामीण इलाकों में रास्तों में पानी भरने से लोगों का आवागमन बाधित रहा। जानकारी […]

Google source verification

बस्सी @ पत्रिका.बससीउपखण्ड मुख्यालय एवं ग्रामीण इलाकों में गुरुवार को सुबह से शाम तक मौसम का मिजाज बदलने से दिनभर कभी रिमझिम तो कभी बूंदाबांदी का दौर चलता रहा। बरसात होने से जहां खेतों में पानी भर गया, वहीं शहर व ग्रामीण इलाकों में रास्तों में पानी भरने से लोगों का आवागमन बाधित रहा।

जानकारी के अनुसार बस्सी मुख्यालय पर गुरुवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बदलना शुरू हो गया। सुबह करीब दस बजे से बरसात का दौर शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। बरसात से बस्सी शहर में सड़कों से पानी नालियों में बहने लगा। वहीं शहर के निचले इलाकों में पानी भराव होने से लोगों को आवागमन में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

फसलों को नुकसान की आशंका…

बस्सी इलाके में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बरसात से खरीफ की फसलों को नुकसान की आशंका बढ़ गई है। किसानों का कहना है कि बरसात से फसलों को फायदा होता है, लेकिन पिछले कई दिनों से निरंतर हो रही बरसात से खेतों में फसलों को धूप नहीं लगने एवं खेतों में पानी भराव होने से फसल पीली पड़ने लग गई है।

अब आफत बनती जा रही है बरसात….

बस्सी शहर में दर्जनों कॉलोनियां ऐसी है, जिनमें पक्की सड़कें नहीं है। इन कॉलोनियों में कच्चे रास्तों में पानी भरने से यहां कीचड़ होने से लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है। वहीं कई कॉलोनियां ऐसी है, जिनमें पानी निकासी नहीं होने से पानी सड़कों पर ही भरा हुआ है।