बस्सी @ पत्रिका. जयपुर ग्रामीण इलाके में सोमवार को दिनभर छितराई बरसात का दौर चलता रहा। इधर तीन – चार दिन से लगातार हो रही बरसात से किसान खरीफ की फसलों की बुवाई भी नहीं कर पा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार जयपुर ग्रामीण इलाके में सोमवार सुबह से ही बस्सी मुख्यालय मुख्या एवं ग्रामीण इलाके में पानी बहाव बरसात हो गई। इसके बाद 1 बजे तक आकाश में बादल तो छाए, लेकिन बरसात नहीं हुई। फिर एक बजे बाद बरसात का दौर शुरू हो गया। जयपुर ग्रामीण इलाके में पिछले कई दिनों से रोज बरसात होने से किसान अपने खेतों में खरीफ की फसलों की बुवाई भी नहीं कर पा रहे हैं, तो कईयों ने बुवाई कर दी।
गर्मी में राहत , लोगों का काम काज प्रभावित…
बरसात का दौर शुरू होेते ही तापमान में कमी आने से गर्मी का असर भी कम हो रहा है। बस्सी इलाके में सोमवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहा तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा। हालांकि बरसात थमने के बाद व बरसात से पहले उमस लोगों को परेशान कर रही है।
बीज तैयार, बुवाई का इंतजार…
कई जगह बुवाई लायक बरसात हो गई तो कई जगह बरसात अधिक हो गई है। किसानों ने खरीफ की बाजरा, मूंगफली ,ग्वार, ज्वार आदि फसलों का बीज खरीद कर रख रखा है, लेकिन जहां पर बरसात कम हुई है वहां के किसान बरसात होने का इंतजार कर रहे हैं और जहां अधिक बरसात हो गई वहां के किसान जमीन की बुवाई लायक होने का इंतजार कर रहे हैं। इधर जिन किसानों ने बुवाई कर दी वे किसान अब फसल खराब होने से चिंतित है। (कासं )